Air India Pilots: एयर इंडिया ने लापरवाही और नियमों की अनदेखी को लेकर दो पायलटों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें ड्यूटी से बाहर कर दिया है. एयरलाइन ने पिछले हफ्ते दिल्ली-लेह फ्लाइट के कॉकपिट में एक महिला को बुलाने के लिए दो पायलटों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. AI-445 विमान के कॉकपिट में एक अनधिकृत महिला यात्री के प्रवेश करने के संबंध में केबिन क्रू से शिकायत मिलने के तुरंत बाद एयर इंडिया मैनेजमेंट (Air India Management) ने पायलट और सह-पायलट के खिलाफ कार्रवाई की. बता दें कि ऐसा ही एक मामला एक महीने पहले भी हो चुका है, जहां Air India के एय पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाया था, जिसके बाद उसे ड्यूटी से हटा दिया गया.

एयर इंडिया पायलट ने की नियमों की अनदेखी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया (Air India) के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया, "AI-445 पायलट की एक महिला मित्र ने नियमों का पालन किए बिना कॉकपिट में प्रवेश किया, दोनों पायलटों को एयर इंडिया द्वारा ग्राउंड/ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है." 

इस मामले पर रिस्पॉन्स देते हुए एविएशन रेगुलेटर नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने कहा, "DGCA इस मुद्दे से अवगत है और इस मामले में प्रक्रियाओं के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जा रही है."

एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया (Air India) ने विस्तृत जांच के लिए एक समिति बनाई है. हालांकि, एयर इंडिया (Air India) की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

सुरक्षा के हिसाब से मुश्किल है लेह मार्ग

बता दें कि लेह मार्ग सुरक्षा के लिहाज से देश के सबसे कठिन और संवेदनशील हवाई मार्गों में से एक है और एक कमर्शियल एयरक्राफ्ट में किसी अनाधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट में अनुमति देना कानून का उल्लंघन है.

एविएशन एक्सपर्ट विपुल सक्सेना ने कहा, "लेह हवाई अड्डे पर उतरना उच्च ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों के कारण देश भर में सबसे कठिन परिचालनों में से एक है और देश के रक्षा बलों के ठिकानों की उपस्थिति के कारण भी संवेदनशील है. इसके अलावा, इस इलाके में संचालन के लिए अपर्याप्त होने के कारण बहुत अच्छे स्वास्थ्य रिकॉर्ड की आवश्यकता होती है. ऑक्सीजन का स्तर और इसके कारण अच्छे स्वास्थ्य रिकॉर्ड वाले अत्यधिक कुशल पायलटों को ही लेह संचालन के लिए तैनात किया जाना चाहिए."

पहले भी हो चुका है ऐसा मामला

DGCA ने हाल ही में एयर इंडिया (Air India) के एक पायलट का लाइसेंस निलंबित कर दिया, जिसने 27 फरवरी को दुबई से दिल्ली मार्ग पर एयर इंडिया की उड़ान AI-915 के कॉकपिट में अपनी महिला मित्र को बुलाया था. इसके लिए, DGCA ने एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें