सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया (AIR INDIA) के मुसाफिरों को आगामी शुक्रवार से फ्लाइट से सफर करने के दौरान परेशानी आ सकती है. खासकर देश के छह एयरपोर्ट- कोच्चि, मोहाली, पुणे, पटना, रांची और विशाखापत्तनम पर ये परेशानी देखने को मिल सकती है. दरअसल, एयर इंडिया को फ्यूल सप्लाई करने वाली सरकारी तेल कंपनियों ने एयरलाइन पर हर महीने 100 करोड़ रुपये पेमेंट करने के वादे से मुकरने का आरोप लगा रही हैं. आपको बता दें, एयर इंडिया पर तीन प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों का 5,000 करोड़ रुपये का फ्यूल पेमेंट बकाया है. एयरलाइन ने इसे पूरा करने के लिए यह वादा किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीनों तेल कंपनियों ने स्पष्ट कह दिया है कि अगर हमें पैसे नहीं मिले तो शुक्रवार से हम एयरलाइन को फ्यूल सप्लाई रोकने के लिए मजबूर हो जाएंगे. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के वित्त निदेशक संदीप कुमार गुप्ता ने कहा कि एयर इंडिया ने जून और सितंबर दोनों बार तीनों कंपनियों को हर माह 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का वादा किया था ताकि उस पर फ्यूल पेमेंट के 5,000 करोड़ रुपये बकाये का निपटान हो सके. लेकिन दुर्भाग्य से कंपनी इसे पूरा करने में असफल रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

उन्होंने कहा कि भुगतान न होने से इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम को एयर इंडिया की फ्यूल सप्लाई रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. गुप्ता ने कहा कि हम कह चुके हैं कि हम प्रमुख एयरपोर्ट पर 18 अक्टूबर से ईंधन आपूर्ति रोक देंगे.

उन्होंने कहा कि देखते हैं आखिरी तारीख तक क्या निकल कर आता है. एयर इंडिया पर कुल 5,000 करोड़ रुपये के बकाए में 2,700 करोड़ रुपये सिर्फ इंडियन ऑयल के हैं. इसमें 450 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है.