एयर इंडिया (Air India) के हांगकांग की फ्लाइट में तीन यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हांगकांग ने एयर इंडिया की सेवाओं पर 24 अप्रैल तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने के बाद हांगकांग (Hong Kong) ने कुछ नए नियम जारी किए हैं.

एयर इंडिया ने दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयर इंडिया (Air India) ने भी इसे लेकर एक ट्वीट में कहा, हांगकांग के अधिकारियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध और सेक्टर के सीमित मांग के कारण, हांगकांग के लिए हमारी 19 अप्रैल से लेकर 23 अप्रैल के बीच की उड़ानें रद्द हो गई हैं.

हांगकांग की उड़ानों को लेकर नए नियम

Hong Kong सरकार के नए नियमों के मुताबिक, भारत से यात्री अब हांगकांग तभी जा सकते हैं, जब उनके पास यात्रा से 48 घंटे पहले किए गए टेस्ट में कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट हो. इसके साथ ही, सभी इंटरनेशनल यात्रियों के लिए हांगकांग एयरपोर्ट कैंपस में Covid-19 टेस्ट कराना आवश्यक होगा. 

 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

एयर इंडिया की फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव यात्री

एक अधिकारी ने बताया कि 16 अप्रैल को एयर इंडिया की AI316 दिल्ली-कोलकाता-हांगकांग फ्लाइट में कोरोना वायरस से प्रभावित तीन यात्रियों मिले हैं. जिसके बाद से हांगकांग सरकार ने नई दिल्ली और कोलकाता से एयर इंडिया (Air India) के उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया है.

दो साल बाद खुली इंटरनेशनल फ्लाइट्स

कोरोना महामारी (Corona Virus Cases) के प्रसार को रोकने के लिए लगे प्रतिबंधों के करीब दो साल बाद 27 मार्च से भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट्स (International Flights) एक बार फिर से खोला गया है.