AIR INDIA flight: सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन एयर इंडिया (टाटा ग्रुप अब खरीदने जा रही) नए साल में दिल्ली से दो नए इंटरनेशनल डेस्टिनेशन- मेलबर्न (Melbourne) और सिडनी (Sydney) के बीच एडिशनल फ्लाइट चलाने की अनाउंसमेंट की है. इसमें दिल्ली से मेलबर्न के बीच हर रविवार को एडिशनल फ्लाइट उड़ान भरेगी. वहीं, दिल्ली से सिडनी के लिए हर सोमवार और मंगलवार को फ्लाइट जाएगी. एयरलाइन (AIR INDIA) ने इसके लिए बुकिंग ओपन कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किस दिन और कब से कब तक चलेगी फ्लाइट

खबर के मुताबिक, एयर इंडिया मेलबर्न के लिए एडिशनल फ्लाइट 2 जनवरी से 27 मार्च 2022 तक चलाएगी. जबकि, सिडनी के लिए 3 जनवरी से 22 मार्च 2022 तक चलाएगी. एयर इंडिया ने पैसेंजर्स को यात्रा करने से पहले गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी है. साथ ही कहा है कि आपकी यात्रा सभी जरूरी मानदंडों के मुताबिक होना चाहिए. एयर इंडिया इस संबंध में कोई जिम्मेदारी स्वीकार नहीं करेगी.

फ्लाइट की बुकिंग अभी करा सकते हैं

एयर इंडिया (AIR INDIA flight) ने दिल्ली से इन दोनों शहरों के लिए फ्लाइट की बुकिंग (delhi to Melbourne flight booking) शुरू कर दी है. एयरलाइन ने कहा है कि आप चाहें तो एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट से, बुकिंग ऑफिस, कॉल सेंटर या ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट के जरिये फ्लाइट की टिकट बुकिंग करा सकते हैं. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कितना है किराया

अगर आप दिल्ली से मेलबॉर्न के लिए फ्लाइट टिकट एयर इंडिया (AIR INDIA flight) की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये बुक करते हैं तो आपको 2 जनवरी को बिजनेस क्लास में सफर करने के लिए 2,22,165 रुपये लगेंगे. 16 जनवरी को सफर करना चाहते हैं तो आपको इकोनॉमी क्लास में 1,19,369 रुपये और बिजनेस क्लास में 2,22,165 रुपये देने होंगे.