Air India Discount: टाटा ग्रुप के पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एयर इंडिया से सफर करने वाले सीनियर सिटीजन और स्टूडेंट्स को अब पहले से ज्यादा किराया चुकाना होगा. एयर इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, अपनी उड़ानों में सीनियर सिटीजन और छात्रों को इकोनॉमी क्लास में दी जाने वाली छूट को घटाकर आधा कर दिया है. मूल किराए में संशोधित छूट 29 सिंतबर से लागू हो गई है. घाटे में चल रही एयर इंडिया (Air India) का स्वामित्व टाटा ग्रुप (Tata Group) ने इस साल 27 जनवरी से अपने हाथ में ले लिया है. 

मिलेगी 25 फीसदी तक छूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार 29 सितंबर या उसके बाद बुक किए गए टिकट पर सीनियर सिटीजन और छात्रों को मूल किराए में 25 फीसदी छूट चुनिंदा बुकिंग क्लास में लागू होगा. बता दें कि एयर इंडिया (Air India Discount) पहले इन दो कैटेगरी के पैसेंजर्स को अपने फ्लाइट में इकोनॉमी केबिन में बुकिंग पर 50 फीसदी तक की छूट दे रहा था.

एयर लाइन ने जारी किया सर्कुलर

एयर इंडिया ने एक अलग से जारी सर्कुलर में 28 सितंबर को बताया कि "29 सितंबर 2022 से रियायती किराए को संशोधित करने का निर्णय लिया गया है. परिवर्तन 29 सितंबर 2022 को / उसके बाद जारी किए गए टिकटों के लिए लागू हैं." 

सर्कुलर के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों के लिए संशोधित रियायत "मूल किराए का 25 प्रतिशत" है.

क्यों हुई छूट में कटौती

एयर इंडिया ने किराए में दी जा रही छूट में इस तरह की कटौती पर अपना बचाव करते हुए एक बयान में कहा कि छूट में हुए इस संशोधन के बाद भी अन्य प्राइवेट एयरलाइन की तुलना में छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों को मूल किराए में दी जा रही छूट लगभग दोगुनी होगी.

एयर इंडिया (Air India) के प्रवक्ता ने बयान में कहा, "बाजार की समग्र स्थिति और गतिशीलता को ध्यान में रखते हुए, हमने व्यापक उद्योग प्रवृत्ति के अनुरूप अपने किराए को युक्तिसंगत बनाने का फैसला किया है."