राष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया में यात्रा के दौरान अब आपको केबिन क्रू का स्टॉफ पहले से कहीं अधिक फिट दिखेगा. दरअसल इसके लिए एयरलाइंस की ओर से खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
 
एयर इंडिया अपने क्रू को देगा डाइट फूड
एयर इंडिया ने अपने क्रू की सेहत को ध्यान में रखते हुए उन्हें फ्लाइट के दौरान दिए जाने वाले खाने के मेन्यू में बदलाव करने का फैसला लिया है. नए मेन्यू के तहत क्रू के सदस्यों को डाइट मील दिया जाएगा.
 
उड़ान के दौरान हल्का और पौष्टिक खाना मिलेगा
एयर इंडिया के क्रू को फ्लाइट के दौरान जो खाना दिया जाएगा उसमें खास तौर पर भारतीय खाने का टच होगा और ध्यान रखा जाएगा कि यात्रा के दौरान क्रू को हल्का और पौष्टिक खाना दिया जाए.
 
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दिल्ली - मुंबई फ्लाइट में शुरू होगी ये व्यवस्था
फ्लाइट में मौजूद क्रू के लिए नए मेन्यू के तहत खाने देने की व्यवस्था को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 15-09-2019 को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में शुरू किया जाएगा. इसके बाद सभी घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइटों में क्रू को ये खाना दिया जाएगा. ये खाना फ्लाइट में मौजूद क्रू के सदस्यों जैसे कॉकपिट में मौजूद पायलट और केबिन में मौजूद अन्य क्रू के सदस्यों सभी को दिया जाएगा.