सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया (Air India) अमृतसर से UK के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. इस फ्लाइट के शुरू होने से पंजाब के लोगों को बहुत सहूलियत होगी. पंजाब से काफी संख्या में लोग UK में रहते हैं. इस फ्लाइट को 31 अक्टूबर 2019 से शुरू किया जाएगा.
 
अमृतसर से UK जाना होगा आसान
एयर इंडिया की ओर से अमृतसर से UK के लिए शुरू की जा रही ये फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन चलेगी. अमृतसर से लंदन को जाने वाली फ्लाइट AI 155 नाम से चलेगी. ये फ्लाइट सोमवार, गुरुवार व शनिवार को चलेगी. वहीं वापसी में लंदल से इस फ्लाइट को AI 156 के नाम से चलाया जाएगा. ये फ्लाइट सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलाया जाएगा.
 
 
पटना और अमृतसर के बीच सीधी फ्लाइट
एयरइंडिया 27 अक्टूबर से श्री पटना साहिब (पटना) और श्री हरमिंदर साहिब (अमृतसर) के बीच सीधी फ्लाइट भी शुरू करने जा रहा है. यह पंजाब के लोगों के लिए दिवाली पर बड़ा तोहफा होगा.