AIR INDIA flights from Frankfurt to Mumbai and Bangaluru: घरेलू और सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया पैसेंजर्स की डिमांड को ध्यान में रखते हुए फ्रैंकफर्ट से देश के दो शहरों- मुंबई और बेंगलुरु के लिए एडिशनल नॉन-स्टॉप फ्लाइट चलाने की घोषणा की है. इससे बड़ी संख्या में भारतीयों को स्वदेश लौटने में मदद मिलेगी. यह एडिशनल फ्लाइट्स 19 जनवरी 2022 से उड़ान भरेंगी. एयरलाइन ने इसके लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब-कब मिलेगी एडिशनल फ्लाइट

अगर आप फ्रैंकफर्ट से बेंगलुरु आना चाहते हैं तो आपको 19 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक हक शुक्रवार को एयर इंडिया की एडिशनल नॉन-स्टॉप फ्लाइट मिल जाएगी. इसी तरह, अगर कोई फ्रैंकफर्ट से मुंबई (air india Frankfurt to Mumbai flight) आना चाहते हैं तो आप फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए 19 जनवरी से 25 मार्च 2022 के बीच हर बुधवार को और मुंबई से फ्रैंकफर्ट के लिए हर बुधवार और शुक्रवार को नॉन-स्टॉप फ्लाइट ले सकते हैं.

बुकिंग भी हो गई है ओपन

देश के दो शहरों के बीच उपर्युक्त फ्लाइट के लिए बुकिंग एयर इंडिया (AIR INDIA) ने शुरू कर दी है. आप एयरलाइन की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.airindia.in पर विजिट कर फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा, बुकिंग ऑफिस, कॉल सेंटर या ऑथोराइज्ड ट्रैवल एजेंट के जरिये भी टिकट बुक करा सकते हैं. एयर इंडिया अब अपने यात्रियों को वेबसाइट http://airindia.in पर मैनेज योर ट्रिप ऑप्शन के जरिये अपनी मौजूदा बुकिंग को ऑनलाइन कैंसिल या फिर से बुक करने की सुविधा भी दे रही है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

कितना है किराया

एयर इंडिया (AIR INDIA) में फ्रैंकफर्ट से बेंगलुरु के लिए अगर आप फ्लाइट की बुकिंग इकोनॉमी क्लास (सबसे कम किराया) में कराते हैं तो भारतीय मुद्रा में यह 32495.58 रुपये है. अगर आप बिजनेस क्लास में बुकिंग कराते हैं तो आपको 1,15,128.69 रुपये पड़ेगा. इसी तरह, अगर फ्रैंकफर्ट से मुंबई के लिए फ्लाइट (AIR INDIA flights from Frankfurt to Mumbai) इकोनॉमी क्लास में बुक करते हैं तो आपको 36208.22 रुपये देने होंगे. बिजनेस क्लास में 1,15,240 रुपये किराया है.