Air India flights to USA: एयर इंडिया को अमेरिका में 5G नेटवर्क की लॉन्चिंग के चलते 19 अक्टूबर को अपनी आठ से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी थी. लेकिन अब एयर इंडिया ने गुरुवार को कहा कि उसे अमेरिकी अथॉरिटी से टेक्निकल क्लियरेंस मिल गया है और अब वह B777 विमानों का ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है. एयर इंडिया (Air India) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

पहली फ्लाइट ने गुरुवार को भरी उड़ान

खबर के मुताबिक, बोइंग ने संयुक्त राज्य अमेरिका में बी777 पर काम करने के लिए एयर इंडिया को मंजूरी दे दी है. इसके बाद पहली फ्लाइट गुरुवार को (Air India flights to USA) सुबह जेएफके के लिए रवाना हुई है. दिन में रवाना होने वाली दूसरी फ्लाइट्स शिकागो के लिए हैं और एसएफओ फंसे हुए यात्रियों को ले जाने की व्यवस्था पर काम कर रहे हैं. एयर इंडिया ने कहा है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में उड़ान भरने वाले बी777 के मामले को सुलझा लिया गया है. 

एफएए ने पहले ही कही थी ये बात

अमेरिकी विमानन संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने 14 जनवरी को कहा था कि विमान के रेडियो एल्टिमीटर पर 5जी के प्रभाव से इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम रुक सकती है. इससे विमान को रनवे पर रोकने में दिक्कत आ सकती है. बता दें, कुल तीन विमान सर्विस प्रोवाइडर - अमेरिकन एयरलाइंस, डेल्टा एयरलाइंस और एयर इंडिया  (Air India) फिलहाल भारत और अमेरिका के बीच डायरेक्ट फ्लाइट ऑपरेट करते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन रूट पर 19 जनवरी को फ्लाइट हुई थीं कैंसिल

एयर इंडिया की आठ उड़ानें जहां के लिए 19 जनवरी को फ्लाइट कैंसिल कर दी गई थीं, इनमें में दिल्ली-न्यूयॉर्क, न्यूयॉर्क-दिल्ली, दिल्ली-शिकॉगो, शिकॉगो-दिल्ली, दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को, सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली, दिल्ली-नेवार्क और नेवार्क-दिल्ली शामिल हैं.