Volkswagen Virtus Launch: फॉक्सवैगन इंडिया ने गुरुवार को भारत में अपनी नई कार फॉक्सवैगन वर्टुस (Volkswagen Virtus) को लॉन्च कर दिया. जर्मनी की ऑटोमेकर कंपनी ने इस कार को 11,21,900 रुपये एक्सशोरूम शुरुआती कीमत में पेश किया है. कंपनी ने इस कार को फरवरी 2022 में अनविल किया था. कार को छह कलर में उपलब्ध है. इसे पेट्रोल और डीजल दो इंजन ऑप्शन में पेश किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार का इंजन

फॉक्सवैगन वर्टुस दो इंजन ऑप्शन- 1.5L TSI EVO और 1.0 L TSI में उपलब्ध है.कार का 1.5L TSI EVO इंजन 150ps का पावर देता है और 250nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि 1.0 L TSI  इंजन 115ps का पावर देता है और 178nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन का ट्रांसमिशन तीन टाइप के हैं. इसमें 6-स्पीड और 7-स्पीड ऑप्शन हैं. कार का माइलेज क्रमश: 18.67 और 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर है.

सभी वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत

कार का डैशबोर्ड

कार की कनेक्टिविटी

इस नई कार (Volkswagen Virtus) में शानदार कनेक्टिविटी मौजूद है. कार में डिजिटल कॉकपिट के साथ 20.32 सेंटीमीटर टीएफटी स्क्रीन है. VW Play ऐप और वायरलेस ऐप कनेक्ट उपलब्ध है.कार में 8 स्पीकर लगे हैं जो म्यूजिक का शानदार एक्सपीरियंस कराते हैं. इसके अलावा वायरलेस मोबाइल चार्जिंग की सुविधा है.

कार में हैं शानदार फीचर्स

इस सेडान में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट लगी हैं. सेफ्टी के लिए 6 एय़रबैग लगे हैं. सेफ्टी से जुड़े 40 से भी ज्यादा फीचर कार में मौजूद हैं. इसके अलावा, स्मार्ट टच क्लाइनेट्रोनिक एसी, इलेक्ट्रिक सनरूफ,स्मार्ट स्टोरेज, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप मौजूद हैं. आप माईफॉक्सवैगन कनेक्ट ऐप से कार  (Volkswagen Virtus) कनेक्ट कर सकते हैं. इससे आप ट्रिप एनालिसिस, रिकॉर्ड और प्रॉम्प्ट्स, लाइव ट्रैकिंग, ड्राइविंग बिहेवियर और सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फॉक्सवैगन वर्टुस के कलर

कार की साइज 

फॉक्सवैगन वर्टुस कार की लंबाई 4561mm,चौड़ाई 1752mm, ऊंचाई 1507mm, 521 लीटर का बूट स्पेस और 2651mm का लंबा व्हील बेस है.

वारंटी में क्या मिलेगा

कंपनी इस कार पर 4 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी ऑफर कर रही है. इसके बाद आप चाहें तो इसे एक्सटेंड करा सकते हैं. यह 7 साल या 1.50 लाख किलोमीटर तक हो सकती है. हां, इसके लिए आपको भुगतान करना होगा. इसके अलावा, 4 साल तक रोड साइड असिस्टेंस की सुविधा मिलेगी. इसे भी आप 10 साल तक एक्सटेंड करा सकते हैं. साथ ही वारंटी के दौरान तीन मुफ्त सर्विस ऑफर किए जा रहे हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें