जर्मन कार निर्माता फॉक्सवैगन की एसयूवी टाइगन (Volkswagen Taigun) ने  टाइगन का डीप ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन लॉन्च किया है. Volkswagen Taigun के डीप ब्लैक पर्ल टॉपलाइन वेरिएंट की कीमत 15.84 लाख रुपये से 17.60 लाख रुपये है. इसके अलावा, टाइगन- लावा ब्लू, राइजिंग ब्लू मेटैलिक, करकुमा येलो, कार्बन स्टील ग्रे, डीप ब्लैक पर्ल, रिफ्लेक्स सिल्वर, कैंडी व्हाइट और वाइल्ड चेरी रेड 8 रंगों में उपलब्ध है. 

टाइगन का डीप ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फॉक्सवैगन टाइगन और वर्टस के टॉपलाइन वेरिएंट अब डीप ब्लैक पर्ल ऑप्शन में उपलब्ध है. दोनों कारों में दरवाजे के हैंडल के साथ-साथ आगे औऱ पीछे के बंपर पर क्रोम एलिमेंट मिलते हैं. कार निर्माता ने फॉक्सवैगन की एसयूवी टाइगन और वर्टस डीप ब्लैक पर्ल टॉपलाइन वेरिएंट में कोई इंटरनल बदलाव नहीं किये हैं. 

दो इंजन का है ऑप्शन

फॉक्सवैगन टाइगुन SUV (Volkswagen Taigun) के इंजन और पावर की बात की जाए तो इस शानदार एसयूवी कार को दो पेट्रोल इंजन के साथ है. 

1.0 L TSI ENGINE:

एसयूवी (Volkswagen Taigun) में एक 999cc 3-सिलिंडर इंजन है. यह इंजन 115PS का पावर देता और 178Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह फ्यूल खपत में इंस्टैंट पावर देता है.

1.5 L TSI EVO Engine:

 एक टाइगुन 1498cc, 4-सिलिंडर इंजन में है. इसमें इंजन 150PS का पावर देता और 250Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह काफी दमदार परफॉर्मेंस वाला इंजन है. 

टाइगन साउंड एडिशन

हाल ही में कंपनी ने साउंड एडिशन को भारतीय बाजार में उतारा है. टाइगन को 16.33 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया है. टाइगन साउंड एडिशन में सफेद रंग की छत और विशिष्ट रंग विकल्पों पर ओआरवीएम के साथ स्पोर्टी फ्लेवर का स्पर्श जोड़ा गया है, जो कारों को एक अलग लुक देता है.