TVS RAIDER launch: दिग्गज टू व्हीलर्स मैनुफैक्चरर टीवीएस मोटर्स कंपनी (TVS Motor Company) ने गुरुवार को अपनी नई बाइक टीवीएस रेडर (TVS RAIDER) लॉन्च कर दी है. यह एक 125cc बाइक है. इसकी शुरुआती दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 77,500 रुपये है. कंपनी ने अपने यंग कस्टमर को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को पेश किया है. इस बाइक में आपको स्टाइल, स्पीड, परफॉर्मेंस और डिजिटल का शानदार एक्सपीरियंस होगा. इसे चार कलर में पेश किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

बाइक में मिलेंगे शानदार फीचर्स

  • बाइक में मिलेंगे शानदार फीचर्स
  • टीवीएस रेडर में पूरी तरह से कलर 5 इंच एलसीडी डिस्प्ले है. यह इस सेगमेंट पहला है
  • बाइक में टू राइड मोड- ईको और पावर है
  • यह SmartXconnect फीचर्स से लैस है
  • अगर आपकी बाइक में फ्यूल कम हैं तो आपको बाइक खुद ही इंडिकेट करने लगेगी
  • टीवीएस कनेक्ट ऐप के जरिये सारी डिजिटल फीचर्स मिलेंगे
  • इसमें वॉयस असिस्ट फीचर भी मिलेंगे यानी आप बोलेंगे और फीचर एक्टिव हो जाएगा
  • यह खराब सड़कों या पहाड़ी रास्तों पर भी काफी स्टेबल रहकर शानदार परफॉर्मेंस देती है
  • लो सीट डिजाइन के चलते यह महिला और पुरुष दोनों राइडर के लिए कम्फर्टेबल

 

इंजन 

इसमें 125cc, 3 वॉल्व, 5-स्पीड ऑयल कूल्ड इंजन है. इसका इंजन 7500 rpm पर 11.2 bhp पावर देता है और 6000 rpm पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में आपको माइलेज भी अच्छी मिलेगी. यह बाइक हाई स्पीड में भी स्टेबल रहती है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 10 लीटर की है.

स्पेसिफिकेशंस भी हैं शानदार

  • बाइक की ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है
  • बाइक 5.9 सेकेंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है
  • बाइक में एनिमलिस्टिक हेडलैम्प लगा है, जो शानदार दिखता है. टेल लैम्प भी यूनिट है
  • सीट काफी आरामदायक और चौड़ी है. सीट की हाइट 780mm है
  • सीट के अन्दर स्टोरेज दी गई है जो इस सेगमेंट की बाइक में पहली है
  • गैस चार्ज्ड मोनो सस्पेंसन है
  • बाइक में ऑटो स्टार्ट स्टॉप टेक्नोलॉजी है
  • टायर चौड़ी हैं जो रोड पर पकड़ मजबूत रखने में मदद करती हैं

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन देशों में कंपनी करेगी रेडर की बिक्री

टीवीएस मोटर टीवीएस रेडर की बिक्री भारत के साथ-साथ सार्क देशों और लैटिन अमेरिकी देशों में भी करेगी.