TVS-BMW Partnership: टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) और बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad)ने अपनी साझेदारी के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाने के अवसर पर 6 अक्टूबर को बीएमडब्ल्यू मोटरराड की 310 सीसी (BMW Motorrad’s 310cc) मोटरसाइकिल की 1,50,000 यूनिट्स को लॉन्च करने की घोषणा की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TVS Motor Company के डायरेक्टर केएन राधाकृष्णन और BMW Motorrad हेड Markus Schramm द्वारा मोटरसाइकिल को टीवीएस मोटर की होसुर फैसिलिटी से लॉन्च किया गया.

BMW CE 02 का उत्पादन शुरू

इस साझेदारी को बढ़ाते हुए TVS मोटर के होसुर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में BMW CE 02 का उत्पादन शुरू हो गया है.  राधाकृष्णन ने कहा, बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) के साथ हमारी एक दशक पुरानी साझेदारी इनोवेशन, क्वालिटी, ग्राहक प्रसन्नता और इंजीनियरिंग कौशल के साझा मूल्यों पर आधारित है. साथ में, हमने उत्कृष्ट परिणाम हासिल किए हैं और हम भविष्य को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि हम नए अवसरों की तलाश जारी रख रहे हैं और दोपहिया वाहनों की दुनिया में जो संभव है उसकी सीमाओं को आगे बढ़ाएं.

इस मौके पर Schramm ने कहा, 10वीं वर्षगांठ बीएमडब्ल्यू मोटरराड (BMW Motorrad) और टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) के बीच सहयोग की सफलता और ताकत का एक प्रभावशाली प्रमाण है. आज हमारे अद्वितीय CE 02 के उत्पादन की शुरुआत हमारी साझेदारी में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.

दोनों कंपनियों ने मिलकर 5 आइकॉनिक मोटरसाइकिलें डेवलप और लॉन्च की हैं, जिनमें बीएमडब्ल्यू जी 310 आर (BMW G 310 R), बीएमडब्ल्यू 310 जीएस (BMW 310 GS) और बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर (BMW G310 RR) के साथ-साथ टीवीएस मोटर कंपनी की प्रमुख मोटरसाइकिलें टीवीएस अपाचे आरआर 310 (TVS Apache RR 310) और हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (TVS Apache RTR 310) शामिल हैं.