Triumph की प्रीमियम बाइक Street Scrambler भारत में लॉन्च, ₹9.35 लाख है कीमत, जानें फीचर्स और देखें लुक
Triumph Street Scrambler launch: यह बाइक ऊबड़-खाबड़ ऑफ-रोड रास्तों पर भी पूरी क्षमता और प्रदर्शन के साथ परफॉर्म करती है. बाइक में मैक्सिमम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Triumph Street Scrambler launch: ब्रिटेन की प्रीमियम मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी ट्रायम्फ मोटरसाइकिल (Triumph Motorcycle) ने आज भारत में अपनी नई बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर (Triumph Street Scrambler) पर से पर्दा उठा (unveil) दिया है. कंपनी ने इस बाइक को पूरे भारत में 9.35 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च कर दिया है. आप अपने नजदीकी Triumph dealer से संपर्क कर इस बाइक की बुकिंग कर सकते हैं.
बाइक का इंजन
नई बाइक ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक का इंजन 900cc क्षमता का है. इसका इंजन 7250rpm पर 65 PS का पीक पावर देता है और 3250rpm पर 80 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन का परफॉर्मेंस काफी दमदार है. यह बाइक ऊबड़-खाबड़ ऑफ-रोड रास्तों पर भी पूरी क्षमता और प्रदर्शन के साथ परफॉर्म करती है. बाइक में मैक्सिमम स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
तीन राइडिंग मोड में है बाइक
ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक में तीन राइडिंग मोड- रोड, रेन, ऑफ रोड हैं. इसमें स्विचेबल एबीएस और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, पावर एफिसिएंट एलईडी रीयर लाइट, की-फोब इनकॉर्पोरेट इम्मोबलाइजर और यूएसबी चार्जिंग सॉकेट, ट्रिप कंप्यूटर और टॉर्क असिस्ट क्लच भी उपलब्ध है. आप इस बाइक में स्टाइल और सेफ्टी के लिए चाहें तो 120 एक्सेसरीज लगवा (कस्टमाइज) सकते हैं.
तीन नए पेंट स्कीम के साथ उपलब्ध
ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर बाइक तीन नए पेंट स्कीम- single colour Jet Black या Urban Grey या dual Matt Khaki और Matt Ironstone के साथ उपलब्ध है.