Tata Motors : देश की सबसे बड़ी वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने BS-VI स्टैंडर्ड कारों की बुकिंग शुरू कर दी है. कंपनी ने सोमवार को इस बात की घोषणा की. टाटा मोटर्स ने अपने पोर्टफोलियो को पूरी तरह बीएस 6 के मुताबिक तैयार कर लिया है. इस बुकिंग में आप Tiago (टियागो), Tigor (टिगोर), और नेक्सॉन (Nexon) कारों की बुकिंग कर सकते हैं. बीएस 6 स्टैंडर्ड वाली कारों में कुछ नई डिजाइन और नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. हां, यह बात जरूर है कि इस नए स्टैंडर्ड वाली कारों के लिए आपको जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

₹11000 रुपये है बुकिंग अमाउंट

नए साल में अगर आप टाटा मोटर्स की कार खरीदने वाले हैं तो आप 11000 रुपये देकर अपने पसंदीदा कारों की बुकिंग कर सकते हैं. यह बुकिंग आप अपने नजदीकी अथॉराइज्ड डीलरशिप में जाकर भी कर सकते हैं. साथ ही आप संबंधित मॉडल की वेबसाइट पर जाकर भी बुकिंग कर सकते हैं. बता दें, टाटा मोटर्स BS-VI स्टैंडर्ड वाली कारों को अगले महीने से लॉन्च करना शुरू कर देगी. 

(tata motors)

बुकिंग की घोषणा करते हुए टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर्स व्हीकल बिजनेस यूनिट) मयंक पारीक ने कहा कि कंपनी पिछले कुछ समय से बड़ी तेजी से अपनी कारों को बीएस 6 स्टैंडर्ड में बदलने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अब हम इसे पूरा कर चुके हैं. हमें इस बात का पूरा भरोसा है कि हम नए प्रॉडक्ट के साथ भारत में हम प्रदूषण कम करने में अपना योगदान दे सकेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें कि देश में 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ BS-VI स्टैंडर्ड वाली गाड़ियां ही बिकेंगी. इस संबंध में सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं. इसका पालन करते हुए ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने BS-IVस्टैंडर्ड वाली गाड़ियों को BS-VI स्टैंडर्ड में बदलने का जोर-शोर से पूरा कर रही हैं. कंपनियों ने बीएस 4 स्टैंडर्ड वाली कारों के स्टॉक को क्लियर करने के लिए दिसंबर 2019 में कई आकर्षक ऑफर पेश किए और इसका कंपनियों को फायदा भी मिला है.