Tata Motors Announce Price Hike of Commercial Vehicle: डीमर्जर के ऐलान के बाद टाटा मोटर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल (Commercial Vehicle) की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है. कंपनी ने स्टॉक्स एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान इसकी जानकारी दी. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर जानकारी देते हुए बताया कि अगले महीने से कंपनी कमर्शियल व्हीकल के दाम को बढ़ा रही है. बता दें कि ये दाम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएंगे. कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. 

अप्रैल से लागू होंगे दाम

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने बताया कि अगले महीने यानी कि अप्रैल 2024 से कमर्शियल व्हीकल की कीमतों को बढ़ा दिया जाएगा. कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में 2 फीसदी की तेजी की जाएगी. बता दें कि इनपुट लागत बढ़ने की वजह से कमर्शियल व्हीकल के दाम को बढ़ाने का ऐलान किया गया है. कंपनी ने जानकारी दी कि अलग-अलग मॉडल और वेरिएंट्स पर कमर्शियल व्हीकल की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है. ये कीमत कमर्शियल व्हीकल की पूरी रेंज पर लागू होगी. 

कंपनी के पोर्टफोलियो में ये प्रोडक्ट

बता दें कि टाटा मोटर्स, टाटा ग्रुप की कंपनी है और हाल ही में कंपनी ने कमर्शियल व्हीकल और पैसेंजर व्हीकल के व्यापार को अलग करने का फैसला किया था. कंपनी के पोर्टफोलियो में यूटिलिटी व्हीकल्स, पिकअप, ट्रक, बस जैसे कमर्शियल व्हीकल आते हैं. इसके अलावा कंपनी के पोर्टफोलियो मे पैसेंजर व्हीकल, इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल है. टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल के मामले में लीडिंग कंपनी है. 

कंपनी ने हाल में किया था डीमर्जर का ऐलान

सोमवार को बाजार बंद होने के बाद टाटा मोटर्स ने कंपनी अपने बिजनेस को डीमर्ज करने की घोषणा की. कंपनी अपने बिजनेस को अलग-अलग 2 भागों में बांटेगी. CV, पैसेंजर व्हीकल बिजनेस अलग-अलग लिस्ट होंगे. 

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने बिजनेस को अलग-अलग 2 भागों में बांटेगी. कंपनी बिजनेस को अलग-अलग 2 कंपनियों में बांटेगी. कमर्शियल व्हीकल्स (CV), पैसेंजर व्हीकल्स (PV) बिजनेस अलग-अलग लिस्ट होंगे. पैसेंजर व्हीकल कारोबार में में e-व्हीकल्स और JLR शामिल हैं. डीमर्जर अप्रूवल के लिए 12-15 महीने लगेंगे.