Royal Enfield Classic 350 launch: बुलेट की सवारी... हो गई तैयारी, 1 सितंबर को रॉयल एनफील्ड अपनी क्लासिक 350 (New Royal Enfield Classic 350) को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग बाइक को नए अवतार में पेश करेगी. 1 सितंबर को ही कंपनी की नेक्स्ट जेनरेशन क्लासिक 350 की कीमत का भी खुलासा होगा. नई क्लासिक 350 J प्लेटफॉर्म पर बेस्ड दूसरा मॉडल होगी. इससे पहले पिछले साल रॉयल एनफील्ड meteor 350 को इसी प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पावरफुल इंजन और दमदार डिजाइन

नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (New Royal Enfield Classic 350) में ट्रेडिशनल लुक और नए कलर का कॉम्बिनेशन दिखाई देगा. 2021 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 (2021 Royal Enfield Classic 350) में भी पावरफुल इंजन और प्लैटफॉर्म दिया गया है.

नई क्लासिक 350 में Meteor 350 cruiser की तरह ही 349cc का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन देखने को मिलेगा, जो 20.2bhp तक की पावर और 27Nm तक का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ कंपनी के नए ‘J’ आर्किटेक्चर पर इसे डेवेलप किया गया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

मिलेंगे कई नए फीचर्स

नई क्लासिक 350 में नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ट्रिपर नैविगेशन, क्रोम बेजल्स के साथ सर्कुलर हेडलैंप, क्रोम प्लेटेज एक्जॉस्ट, टियर ड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, नया टेल लैंप और इंडिकेटर, सिंगल और डुअल चैनल ABS, फ्रट और रियर डिस्क, अलॉय व्हील समेत कई खास फीचर्स हैं. नई क्लासिक 350 की बाकी डिटेल्स अभी रिवील नहीं हुई हैं. साथ ही अलग-अलग कलर स्कीम्स, एक्सेसरीज़ जैसे कई प्राइवेटाइजेशन ऑप्शन्स मिलने की भी उम्मीद है.

क्या हो सकती है कीमत?

New Royal Enfield Classic 350 की कीमत 1.80 लाख रुपए से शुरू हो सकती है. टॉप मॉडल 2.06 लाख रुपए तक हो सकता है. टॉप वेरिएंट में सभी फीचर्स के साथ हाई प्राइस टैग के साथ बिक्री पर जा सकता है. नई क्लासिक 350 का बाजार में Honda CB350 H’ness, बेनेली इम्पीरियल 400, Jawa और इस सेगमेंट की दूसरी मोटरसाइकिलों के साथ मुकाबला होगा.