OLA Gigafactory First Pillar: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में OLA बड़ा काम कर रही है. ये तो OLA Electric और उनके फाउंडर भाविश अग्रवाल के ट्विटर हैंडल से पता चल ही जाता है. भाविश अग्रवाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट लिखा है. पोस्ट में भाविश अग्रवाल (Bhavish Agarwal) ने बताया है कि OLA Gigafactory का पहला पिलर खड़ा हो चुका है. उन्होंने ट्विटर के माध्यम से OLA Gigafactory के कंस्ट्रक्शन की झलक साझा की है. भाविश अग्रवाल ने बताया कि OLA Gigafactory का पहला पिलर खड़ा हो चुका है और बहुत जल्द ये फैक्टरी बनकर तैयार हो जाएगी, जो ग्लोबल लेवल पर इलेक्ट्रिक व्हीकल रेवॉल्यूशन लेकर आएगी. 

OLA Gigafactory का कंस्ट्रक्शन काम जारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

OLA के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि OLA Gigafactory का कंस्टक्शन का काम तेजी से चल रहा है. कर्मचारियों ने इस गीगाफैक्टरी के पहले पिलर को खड़ा कर दिया है. भाविश अग्रवाल ने एक वीडियो और कुछ फोटो शेयर किए हैं और बताया है कि OLA Gigafactory के निर्माण का काम जारी है और अभी तक कितना हो गया है. 

Mumbai Airport पर मिलेगी Uber Green की सर्विस, इस तरह ऐप के जरिए बुक करें राइड

इस मौके पर कंपनी ने क्या कहा?

बता दें कि तमिलनाडु के कृष्णनगरी में ये सेल फैक्टरी तैयार हो रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि OLA gigafactory मैन्यूफैक्चरिंग लैंडस्केप में रेवॉल्यूशन लाने वाली है और ग्लोबल स्केल पर इलेक्ट्रिक व्हीकल रिवॉल्यूशन लाएगी. 

बता दें कि OLA Gigafactory, 115 एकड़ के क्षेत्र में फैला है. ऐसी उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में इस गीगाफैक्टरी के ऑपरेशन्स काम करने लगेंगे. शुरुआत में इस फैक्टरी में 5 गीगावॉट की कैपिसिटी दी जाएगी. इसके बाद इस कैपिसिटी को 100 गीगावॉट तक लाया जाएगा. जब ये फैक्टरी शुरू हो जाएगी, तब दुनिया की भारत में सबसे बड़ी सेल- मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी बनेगी.

ये भी पढ़ें: Kia Seltos Facelift में मिलेगा ADAS? 4 जुलाई को होगा खुलासा, इंटीरियर और एक्सटीरियर में हो सकते हैं ये बदलाव

राज्य सरकार के साथ हुआ था समझौता

बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक और तमिलनाडु सरकार के बीच फरवरी महीने में एक समझौता हुआ था. समझौता ये कि स्कूटर, बाइक और कार के लिए लिथियम ऑयल बैटरी सेल की गीगाफैक्टरी बनाई जाएगी और इसके लिए 7614 करोड़ रुपए का निवेश होगा. इसके लिए एक ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए थे, जिसके बाद 115 एकड़ में फैक्टरी को बनाने का काम शुरू हुआ.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें