MG Astor Unveiled in India: ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी एमजी मोटर (MG Motor) ने भारत में आज अपनी नई एसयूवी MG Astor पर से पर्दा उठा (Unveil) दिया है. यह भारत में पहली AI Inside इनेबल टेक्नोलॉजी कार है. कंपनी ने इसमें शानदार फीचर्स दिए हैं. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की तारीख को लेकर अभी कोई खुलासा नहीं किया है, हालांकि यह कहा है कि आप इस हफ्ते के वीकेंड में अपने नजदीकी डीलरशिप में विजिट कर सकते हैं. कीमत को लेकर अभी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसयूवी की साइज

एमजी एस्टर की लंबाई 4323 मिलीमीटर, ऊंचाई 1650 मिलीमीटर और चौड़ाई 1809 मिलीमीटर है.

तीन इंटीरियर कलर में उपलब्ध

नई एसयूवी एमजी एसस्टर को तीन इंटीरियर कलर- डुअल टोन सांग्रिया रेड, डुअल टोन आइकॉनिक आइवॉरी और टक्सेडो ब्लैक में पेश किया गया है. 

 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इस एसयूवी में 80 से ज्यादा इंटरनेट फीचर्स हैं

मिड साइज एसयूवी एमजी एस्टर में तीन स्टीयरिंग मोड हैं. 

एसयूवी में 25.7 सेंटीमीटर की एचडी इन्फोटेन्मेंट सिस्टम है

इसमें 90% कवरेज पैनॉरमिक स्काईरूफ मिलेंगे

फ्रंट और रीयर आर्मरेस्ट दिए हैं जिससे आपका सफर आरामदायक बनाते हैं

ब्लुटूथ टेक्नोलॉजी से लैस डिजिटल की है

 

पर्सनल AI असिस्टेंट में क्या हैं शामिल

इसमें हेड टर्नर, विकीपीडिया, जोक्स, न्यूज़, इमोजिस, चिट-चैट, फेस्विल गिफ्ट, नेविगेशन, म्यूजिक, सेलेक्ट इन कार कंट्रोल्स, क्रिटिकल इन कार वॉर्निंग, नोज हिंग्लिश जैसे फीचर्स मिलेंगे.

 

सेफ्टी फीचर्स हैं जबरदस्त

सेफ्टी के शानदार फीचर्स मौजूद हैं. इसमें 6 एयरबैग सहित कुल 27 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स हैं जो आपकी ड्राइविंग को सेफ करने में मददगार हैं. इसमें आपको लेन चेंज असिस्ट, इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल, ब्लाइंट स्पॉट डिटेक्शन, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, स्पीड असिस्ट सिस्टम (इंटेलिजेंट और मैनुअल मोड, स्पीड वॉर्निंग), लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध

एसयूवी में 1349cc, 6-Speed, Brit Dynamic 220TURBO पेट्रोल इंजन है. यह इंजन 140PS का पावर देता है और 220 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. साथ ही दूसरे में 1498cc, 8-Speed, VTi -tech पेट्रोल इंजन है. यह मैनुअल ट्रांसमिशन इंजन है. यह इंजन 110PS का पावर देता है और 144 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.