Mahindra Thar Cross Chandra River: महिंद्रा की Thar SUV, ऑफ रोड है ये तो सब जानते हैं लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी Thar को एक नदी के ऊपर से ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है. बता दें कि क्रिममस के लॉन्ग वीकेंड के चलते कई पहाड़ी इलाकों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. हिमाचल प्रदेश के भीड़ से लबालब मनाली की कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. ये लोग क्रिसमस की छुट्टियों के लिए पहाड़ों इलाकों में गए लेकिन वहीं जाकर फंस गए. ऐसे में एक शख्स ने अपनी महिंद्रा थार को स्पीती वैली की चंद्रा नदी में उतार दिया और जाम से निजात पाने के लिए उल्टी धारा में गाड़ी को चलाकर बाहर ले गया. बता दें कि ये वीडियो धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वीडियो में देखें कैसी नदी को Thar ने किया पार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज़ एजेंसी ANI ने एक पोस्ट कर जानकारी दी. पोस्ट में एक वीडियो को अटैच किया है. इस वीडियो में थार को ले जाता हुए एक शख्स दिखाई दे रहा है, जो जाम से बचने के लिए चंद्रा नदी को पार कर रहा है. बता दें कि ये नदी हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीती इलाके की है. 

नदी में उतार दी Mahindra Thar

हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद थार के ड्राइवर पर पुलिस ने चालान जारी कर दिया है. शख्स पर 3500 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. ये जुर्माना मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत लगा है. एसपी मयंक चौधरी ने कहा कि लाहौल जिले के स्पीती वैली में थार को नदी में चलाते हुए एक शख्स की वीडियो वायरल हुई.

उन्होंने आगे कहा कि इस व्हीकल पर मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि आगे से कोई दूसरा शख्स ये हरकत ना करे, इसके लिए ये मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि इस जगह अब कोई दूसरा शख्स ऐसा ना करे, इसके लिए वहां पुलिस की तैनाती कर दी गई है. 

हिमाचल में लगा लंबा जाम

बता दें कि सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही थी, जिसमें कई गाड़ियां लंबी लाइन लगाकर खड़ी थी. क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को देखते हुए कई लोगों ने पहाड़ी इलाकों का रुख किया और देखते ही देखते पहाड़ी इलाकों में लंबा जाम लग गया.