MUV/SUV/XUV Price To Be Costly: गुड्स एंड सर्विस टैक्स की 50वीं काउंसिल बैठक में बड़ी गाड़ियों को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. अब बड़ी गाड़ियां जैसे SUV, MUV और XUV महंगी हो जाएंगी. 50वीं GST काउंसिल में इन गाड़ियों पर लगने वाले सेस (Cess) की दर को बढ़ा दिया है. इन कैटेगरी की गाड़ियों पर अब 20 फीसदी के मुकाबले 22 फीसदी का सेस लगेगा. सरकार ने बड़ी गाड़ियों को महंगा करने का फैसला लिया है. अब अगर आप इन कैटेगरी की गाड़ियां खरीदेंगे तो जाहिर सी बात है आपको अब ज्यादा पैसे देने होंगे. सरकार ने सेस की दर को 20 फीसदी से बढ़ाकर 22 फीसदी कर दिया है. अब SUV/MUV/XUV जैसी कैटेगरी की गाड़ियों पर 28 फीसदी GST के साथ-साथ 22% का सेस भी लगेगा. 

ये गाड़ियां हो जाएंगी महंगी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Invicto, Toyota Innova, Maruti Ertiga, Kia Carens समेत कई गाड़ियां हैं जो महंगी हो जाएंगी. इन गाड़ियों पर अूब 20 फीसदी के बजाय 22 फीसदी का सेस लगेगा. हालांकि सेडान कारों को इस लिस्ट में से अलग रखा गया है. सेडान कार पर सेस 20 फीसदी ही रखा गया है. 

ये भी पढ़ें: नई Hyundai Exter खरीदें या फिर Tata Punch लें? दोनों की शुरुआती कीमत ₹5.99 लाख, लेकिन फीचर्स में आगे है ये कार

MUVs गाड़ियों पर बढ़ेगा टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 50वीं GST काउंसिल में मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स (Multi Utility Vehicles) पर 22 फीसदी का सेस लगाया. मल्टी यूटिलिटी व्हीकल यानी कि 4 मीटर से ज्यादा गाड़ी की लंबाई, इंजन की कैपिसिटी 1500 cc और 170mm से ज्यादा का अनलेडेड ग्राउंड क्लीयरेंस. बता दें कि मौजूदा समय में सभी SUVs और MUVs 28 फीसदी GST स्लैब रेट के तहत आती है. 

GST कानून में संशोधन के बाद लागू होंगे बदलाव

बता दें कि जीएसटी काउंसिल की फिटमेंट कमिटी ने सिफारिश की थी कि सभी तरह के मल्टी यूटिलिटी व्हीकल्स, चाहे वो SUV हो या XUV हो, उन पर 22 फीसदी सेस लगाया जाएगा. बता दें कि एक बार जब जीएसटी कानून में संशोधन के बाद इन बदलावों को लागू कर दिया जाएगा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें