IOC EV charging stations: देशभर में इलेक्ट्रिक वाहन का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है. पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Hike) के बढ़ते दाम और पॉल्यूशन को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक वाहन को प्राथमिकता दे रहे हैं. अगर आपके पास भी इलेक्ट्रिक वाहन है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन आपके शहर में चार्जिंग स्टेशन खोलने की प्लानिंग कर रहा है. कंपनी के चेयरमैन एसएम वैद्य का कहना है कि, 'हम अगले तीन साल में 10 हजार EV चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेंगे.' 

12 महीने के अंदर 2000 EV चार्जिंग स्टेशन का टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का कहना है कि, 'अगले 12 महीने में 2000 इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशंस स्थापित कर दिए जाएंगे. इसके अलावा 8000 चार्जिंग स्टेशंस अगले 2 साल में लग जाएंगे, ताकि 10000 EV charging stations का टारगेट पूरा किया जा सके.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

बता दें कुछ समय पहले पीएम मोदी (Narendra Modi) सरकार के भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय (Mahendra Nath Pandey) ने कहा कि सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए पूरे देश में चार्जिंग स्टेशन (Charging Stations) की इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटी को स्थापित करने के लिए तेजी से काम कर रही है.

चौथा सबसे बड़ा वाहन बाजार है भारत

देश की सकल हाउसहोल्ड प्रोडक्ट यानी GDP में ऑटो इंडस्ट्री का 6.4 फीसदी योगदान है और कुल GST कलेक्शन में इस सेक्टर का 50 फीसदी योगदान है. Mahendra Nath Pandey का कहना है कि पूरी दुनिया में भारत चौथा सबसे बड़ा वाहन बाजार है. उनका कहना है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Central Government) ऑटो इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए 1.5 लाख करोड़ उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना लेकर आई है.