कार के दीवानों के लिए आने वाले 2-3 महीने खास होने वाले हैं. क्योंकि, इन्हीं महीनों में कई कंपनियां अपनी नई नवेली गाड़ियां लॉन्च करेंगी. ह्युंदई ने वेन्यू को आज लॉन्च कर इसकी शुरूआत कर दी है. फेहरिस्त लंबी है, जिनमें MG मोटर्स, टाटा, टोयोटा, जीप कंपस जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं. तो ऐसे में आप क्या करें, बाजार में मौजूदा गाड़ियों में से किसी को घर ले आएं या फिर 2-3 महीनों का इंतजार करें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कारों की बिक्री भले ही गिर गई हो लेकिन कारों की बाजार में एंट्री धुआंधार हो रही है. कोरियाई कंपनी ह्युंदई ने अपनी नई कार वेन्यू के जरिए कॉम्पैक्ट SUV के मार्केट में धमाकेदार एंट्री की है. धमाकेदार इसलिए की बाजार में पहले ही मारुति, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों की कॉम्पैक्ट SUVs मौजूद है. लेकिन, वेन्यू की एग्रेसिव प्राइसिंग इन सभी के लिए चुनौती बन सकती है. मगर कार कंपनियों की इस आपसी जंग में फायदा कंज्यूमर्स का है. क्योंकि, आने वाले कुछ महीनों में ह्युंदई की वेन्यू के बाद कई और कंपनियां अपनी कारें बाजार में लॉन्च करने वाली हैं. कंज्यूमर्स को कम दाम में बढ़िया कार मिलने की उम्मीद है. 

दरअसल भारत का कार बाजार अपने ऊफान पर है, यही वजह है कि दुनिया भर की कार कंपनियां भारत की ओर रुख कर रही हैं, इन्हीं में से एक है ब्रिटेन की मॉरिस गैरेजेज यानि MG मोटर्स जो भारत में अपनी SUV हेक्टर के साथ एंट्री कर रही है, भारत में इसकी कीमत 16 लाख से 20 लाख के बीच हो सकती है, कंपनी इसकी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी iSMART को काफी प्रोमोट भी कर रही है. 

  • टाटा ने देर में ही सही लेकिन भारत में अपने पैर जमाने शुरू कर दिए हैं, टाटा अपनी प्रीमियम हैचबैक एल्ट्रॉज को अगले एक दो महीने में लॉन्च कर सकती है. इस कार को जेनेवा मोटर शो में भी दिखाया गया था. इसकी कीमत साढ़े पांच लाख से साढ़े आठ लाख के बीच हो सकती है. 
  • अपनी नई हैचबैक ग्लांजा को लेकर टोयोटा भी एकदम तैयार है, जो 6 जून को लॉन्च होगी. इसकी कीमत साढ़े सात लाख के करीब हो सकती है. ये गाड़ी टोयोटा और सुजुकी ने मिलकर बनाई है, यानि दोनों के ज्वांट वेंचर से बनी ये पहली कार है जो भारत में लॉन्च होगी. इसका लुक काफी कुछ मारुति की बलेनो से मिलता जुलता है.
  • एक भारी भरकम डिजाइन के साथ जीप कंपस की ट्रेलहॉक भी अगले महीने बाजार में आ जाएगी, इस SUV की खास बात होगी कि ये 9 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगी. अनुमान है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 25 लाख रुपए के आसपास होगी. 
  • दक्षिण कोरिया की कंपनी किया मोटर्स भी अपनी कॉम्पैक्ट SUV लाने की तैयारी में है, इस SUV का नाम अभी तय नहीं है, हालांकि इसके बार में अभी कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन किया मोटर्स भारत में इसकी लॉन्चिंग की बड़े जोर शोर से तैयारी में जुटी है. इसका लॉन्च सितंबर में हो सकता है और कीमत 10 लाख से 16 लाख के बीच हो सकती है. अगर आप भी नई कार लेने की सोच रहे हैं..तो गाड़ियों की कमी नहीं है, बस थोडा इंतजार कीजिए.