Hyundai IONIQ 5 Units Sold in India: दक्षिण कोरियाई कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Hyundai ने साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार (Electric Car), Hyundai IONIQ 5 को लॉन्च किया था. तब से लेकर अभी तक कंपनी को इस कार के बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने अभी तक इस कार की 1000 से ज्यादा यूनिट्स को बेच दिया है. बता दें कि कंपनी ने भारत में इस कार को जनवरी 2023 में लॉन्च किया था और तब से लेकर अबतक 1000 से ज्यादा यूनिट्स बेची जा चुकी हैं. बता दें कि भारत में ये कार सिंगल टॉप स्पेसिफिकेशन्स वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 45.95 लाख रुपए है. 

Hyundai IONIQ 5 की रेंज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक, ये कार सिंगल चार्ज पर 631 किलोमीटर की रेंज देती है. ये रेंज ARAI के मुताबिक है. इस कार को 2022 कार ऑफ द ईयर का भी अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा वर्ल्ड कार डिजाइन ऑफ द ईयर और वर्ल्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल ऑफ द ईयर का भी खिताब मिला है. 

इस इलेक्ट्रिक कार के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस कार में 72.6 kwh की लिक्विड कूल्ड लिथियम आयन बैटरी दी गई है. ये बैटरी 160 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 350 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. इस कार में सिंगल स्पीड रिडक्शन गियर दिया है. 

Hyundai IONIQ 5 की कीमत और फीचर्स

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस कार की कीमत 45.95 लाख रुपए है और ये कार भारत में सिंगल टॉप वेरिएंट में भी ही बिकती है. सेफ्टी के लिहाज से इस कार में कई सारे फीचर्स दिए गए हैं. कार में 6 एयरबैग मिलते हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट मिलता है. 

इसके अलावा कार में हिल स्टार्ट असिट्स कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ISOFIX समेत कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा कार में Hyundai Smartsense ADAS मिलता है.