टू व्हीलर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने फेस्टिवल धमाका करते हुए अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस (Splendor+) का नया एडिशन आज लॉन्च कर दिया है. हीरो मोटोकॉर्प ने Splendor+ Black and Accent को मार्केट में उतारा है. इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 64,470 रुपये है. यह हीरो के सभी डीलरशिप में उपलब्ध होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने मोटरसाइकिल में पहली बार एक खास इनिशिएटिव लिया है, जिसमें कस्टमर्स Splendor+ Black and Accent को खरीदते समय अपने हिसाब से ग्राफिक्स कस्टमाइज करा सकते हैं. यह पहल कंपनी ने कुछ महीने पहले एक डिजाइन कॉन्टेस्ट के आधार पर की है. यह नया एडिशन ऑल ब्लैक कलर अवतार में उपलब्ध है. इसमें सबकुछ ब्लैक कलर में है.

हीरो मोटोकॉर्प के स्ट्रैटेजी हेड Malo Le Masson ने कहा कि हमने 7 अप्रैल 2020 को स्प्लेंडर प्लस के लिए ग्राफिक्स डिजाइन कॉन्टेस्ट आयोजित किया और हमने तीन विनर को चुना था. उन तीनों के डिजाइन के आधार पर हमने पांच महीने के अंदर ही स्प्लेंडर प्लस को नए ग्राफिक्स के साथ लॉन्च कर दिया है. हम आगे भी कुछ ऐसे क्रिएटिव काम करते रहेंगे. 

(फोटो साभार - HERO MOTO)

कस्टमर को एक्सेसरीज के तौर पर 3D हीरो लोगो भी मिल सकेगा. कस्टमर मोटरसाइकिल खरीदते समय तीन डिजाइन थीम- Beetle Red, Firefly Golden और Bumble Bee Yellow में से कोई भी अपने पसंद से डिजाइन करा सकते हैं. 

(फोटो साभार - HERO MOTO)

ग्राफिक्स थीम की कीमत

Splendor+ Black and Accent को खरीदने वाले कस्टमर्स को ग्राफिक्स थीम के लिए 899 रुपये में उपलब्ध है. यह देशभर के डीलरशिप में उपलब्ध है. अगर कस्टमर चाहें तो पूरा किट ही 1399 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें उन्हें graphics, 3D Hero Logo और Rim Tape मिलेंगे. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बाइक के स्पेसिफिकेशंस 

इस बाइक में 97.2cc, Air cooled, 4-stroke, Single cylinder, OHC इंजन है. इसका इंजन 5.9kw का पावर देता है और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें इलेक्ट्रिक और किक स्टार्ट दोनों की सुविधा है.