Hero MotoCorp Shutdown: मोटरसाइकिल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Moto Corp) ने 9 मई तक जयपुर में अपनी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का संचालन, नीमराणा में इसके ग्लोबल पार्ट्स सेंटर (GPC) और R & D सुविधा - सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) का संचालन रोक दिया था. लेकिन अब वाहन निर्माता ने 16 मई, 2021 तक अपने टेम्पररी शटडाउन का विस्तार करने का फैसला किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना का असर कंपनियों के प्रोडक्शन पर भी पड़ रहा है. देश की दिग्गज ऑटो कंपनी हीरो मोटोकॉर्प  (Hero MotoCorp) ने अपने सभी प्लांट में कुछ दिनों के लिए मैन्‍युफैक्‍चरिंग स्थगित करने का फैसला इससे पहले भी कई बार वे चुकि है. Covid-19 के बढ़ते मामलों की वजह से एहतियातन यह कदम उठाया गया है.

कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे प्लांट (Plant will remain closed for few days)

देश भर में हीरो मोटोकॉर्प के प्लांट कुछ दिनों के लिए बंद रहेंगे. कंपनी के GPC यानी Global Parts Center में भी प्रोडक्शन बंद रहेगा. पूरे देश में Covid-19 के बढ़ते मामलों की वजह से ये फैसला लिया गया है.

9 मई से 16 मई तक मैन्‍युफैक्‍चरिंग स्थगित (Manufacturing postpone from 9 May to 16 May)

कंपनी के सभी प्लांट और जीपीसी बारी-बारी से 7 दिनों के लिए बंद रहेंगे. यह फैसला 9 मई से 16 मई तक के लिए लिया गया है. वहीं कौन सा प्लांट कब बंद होगा यह वहां के हालात को देखकर तय किया जाएगा. प्लांट बंद होने के दौरान कंपनी वहां जरूरी मेंटेनेंस करेगी.

सुविधाएं 16 मई को फिर से शुरू होंगी. इसे पहले कंपनी ने 22 अप्रैल से 1 मई तक चार दिनों के लिए अस्थायी रूप से कंपित तरीके से प्लांट संचालन को रोक दिया था.

कंपनी के कॉर्पोरेट कार्यालय होम मोड से काम का अनुसरण कर रहे हैं. कंपनी ने कहा कि बहुत कम संख्या में कर्मचारियों को जरूरी सेवाओं की निरंतरता के लिए रोटेशन के आधार पर कार्यालयों में अनुमति दी जाती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें