VIDA V1 Pro Price Hike: देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो (VIDA V1 Pro) की कीमत में करीब 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 1 जून से लागू हो गई है. हीरो इलेक्ट्रिक ने कहा कि वह अपने लोकप्रिय ई-स्कूटर मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो (VIDA V1 Pro) अब फेम-दो सब्सिडी (FAME II subsidy) और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपये में उपलब्ध होगा. यह पहले के दाम से करीब 6,000 रुपये की बढ़ोतरी है. इस बारे में संपर्क करने पर कंपनी के एक डीलर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि FAME II के तहत 1 जून से सब्सिडी में कटौती का ज्यादातर बोझ कंपनी ने खुद वहन किया और ग्राहकों पर इसका काफी सीमित भार डाला है. इस बारे में कंपनी से तत्काल प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी. 

भारी उद्योग मंत्रालय (Ministry of Heavy Industries) ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अधिकतम सब्सिडी सीमा को (एक्स-फैक्ट्री प्राइस) 40% से घटाकर 15% कर दिया है. उद्योग के सूत्रों के अनुसार, फेम-दो (FAME II) में संशोधन के बाद सब्सिडी में लगभग 32,000 रुपये प्रति इकाई की कमी आई है. पहले ही कई इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडलों के दाम बढ़ा चुकी हैं.

इन कंपनियों ने भी बढ़ाए दाम

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) ने कहा है कि फेम-दो योजना में संशोधन के बाद उसने अपने मॉडल आईक्यूब का दाम संस्करणों के आधार पर 17,000 से 22,000 रुपये बढ़ाया है. आईक्यूब बेस (iQube base) और एस ट्रिम्स (S trims) की कीमत पहले दिल्ली में क्रमशः 1,06,384 रुपये और 1,16,886 रुपये थी.

एथर एनर्जी ने कहा कि FAME II सब्सिडी संशोधन के बाद उसने अपने 450X स्कूटर की कीमतों में भी संशोधन किया है, जो अब 1,45,000 रुपये (एक्स-शोरूम बेंगलुरु) से शुरू हो रही है. प्रो पैक के साथ 450X अब बेंगलुरु में 1,65,435 रुपये से शुरू होता है, इसमें करीब 8,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

भारी उद्योग मंत्रालय ने अधिसूचित किया है कि इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए डिमांड इंसेंटिव 10,000 रुपये प्रति kWh होगा. इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए प्रोत्साहन की सीमा वर्तमान में वाहनों के एक्स-फैक्ट्री मूल्य के 40% से 15% होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें