Hero MotoCorp latest news: देश की सबसे बड़ी टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने कहा कि उसने कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए अपनी सभी वारंटी और फ्री सर्विस की अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी (Hero MotoCorp latest news) ने बताया कि अपने सभी मौजूदा ग्राहकों के फायदे के लिए उसने वर्तमान अवधि में बेकार जा रही सेवाओं की अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन प्लांट में आंशिक तौर पर कामकाज बहाल (Work partially restored in three plants)

खबर के मुताबिक कंपनी ने एक बयान में कहा कि अवधि यह सुनिश्चित करने के लिए बढ़ाई गई कि ग्राहकों को इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए जल्दबाजी में डीलर के पास जाने की जरूरत न पड़े. हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने सोमवार से हरियाणा के गुरुग्राम एवं धारुहेरा और उत्तराखंड के हरिद्वार में स्थित अपने तीन प्लांट में आंशिक तौर पर कामकाज बहाल कर दिया.

टाटा मोटर्स ने लिया ये फैसला (Closing in Tata Motors Jamshedpur plant)

घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपने जमशेदपुर (Jamshedpur) कारखाने के विभिन्न विभागों को पांच दिन के लिए बंद रखेगी और इस दौरान सलाना रख-रखाव और मरम्मत का काम पूरा किया जाएगा. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भेजे लेटर में कहा कि कारखाना 18 मई से 22 मई तक बंद रहेगा. कर्मचारियों से 24 मई को काम पर आने को कहा गया है.

निदेशक मंडल की आज है मीटिंग (Board of Directors has a meeting today)

यह घोषणा कंपनी के निदेशक मंडल की 18 मई को होने वाली बैठक से पहले की गई. निदेशक मंडल की बैठक 31 मार्च, 2021 को खत्म तिमाही और वित्त वर्ष 2020-21 के वित्तीय परिणाम पर विचार और उसे मंजूरी देने के लिए हो रही है. इंटरनल लेटर में कंपनी ने कहा, जमशेदपुर कारखाने (Tata Motors Jamshedpur plant) के कुछ विभागों को मंगलवार 18 मई, 2021 से शनिवार 2 मई, 2021 तक बंद करने का फैसला किया गया है.

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कारखाना बंद करने की पुष्टि की है और कहा है कि यह सालाना रखरखाव कार्यों के लिये है जो नियमित तौर पर होता रहता है. प्रवक्ता के मुताबिक कोरोना महामारी को काबू में लाने के लिए राज्यवापी ‘लॉकडाउन’ के समर्थन में भी यह कदम उठाया गया है.

वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन घटा  (Production of commercial vehicles decreased)

टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन, जमशेदपुर के महासचिव आर के सिंह ने कहा कि कारखाने में कोविड-19 महामारी के कारण वाणिज्यिक वाहनों का उत्पादन घटा है. इसका कारण करीब 9,000 कर्मचारियों से लगभग 50 प्रतिशत बसों से आते हैं और इस समय 27 मई तक राज्य में ‘लॉकडाउन’ की वजह से बसें नहीं चल रही हैं.

लेटर में कहा गया है कि कारखाना बंद होने से प्रभावित कर्मचारी आधी अवधि के लिये आकस्मिक या ‘प्रीविलेज’ अवकाश ले सकते हैं. शेष अवधि के लिये उन्हें सामान्य वेतन मिलेगा. कंपनी के जमशेदपुर कारखाने में भारी वाणिज्यिक वाहनों का विनिर्माण होता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेसशेयर बाजारपर्सनल फाइनेंसइकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूजदेश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप