इलेक्ट्रिक गाड़ियां चलाने वालों को रास्ते में बैटरी खत्म होने की चिंता नहीं करनी होगी. जल्द ही पूरे देश में इन गाड़ियों को बैटरी स्वैपिंग की सुविधा मिल सकेगी. इस सुविधा के तहत रास्ते में बैटरी खत्म होने की स्थिति में रास्ते में बैटरी बदलने की सुविधा दी जाएगी.  इंडियन ऑयल (IOC) ने इस तरह की सुविधा शुरू की है. पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ के प्रशासक वीपी सिंह बदनोर ने केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस तथा इस्पात मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के साथ मिलकर चंडीगढ़ में ई वाहनों के लिए तुरंत बैटरी बदलने की सुविधा (बैटरी स्वैपिंग सर्विस्) का ऑनलाइन उद्घाटन किया.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चंड़ीगढ़ से शुरू हुआ प्रोजेक्ट

बैटरी स्वैपिंग सुविधा के तहत महज 2 मिनट में पूरी तरह डिस्चार्ज बैटरी को पूरी तरह चार्ज बैटरी से बदला जा सकता है. IOC ने बैटरी स्वैपिंग को एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चंडीगढ़ के अपने एक आउटलेट से शुरू की है. कंपनी जल्द इस सुविधा को 20 स्टेशनों पर उपलब्ध कराएगी. इस प्रोजेक्ट के तहत नई दिल्ली, गुरुग्राम और अन्य शहर भी शमिल होंगे. बैटरी स्वैपिंग  सुविधा शुरू होने से इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों को बैटरी धीमें चार्ज होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा.  

फिलहाल कॉमर्शियल गाड़ियों के लिए सुविधा शुरू की गई

बैटरी स्वैपिंग मॉडल को अभी कॉमर्शियल गाड़ियों जैसे कि इलेक्ट्रिक आटो, रिक्सा और इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, जो पहले से फैक्ट्री फिटेड हो या जिनमें बैटरी फिट कराया चुका है, को ध्यान में रखकर पेश किया गया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने इस सुविधा को शुरू करने के लिए सन मोबिलिटी से साथ करार किया है, जिसके तहत बैटरी स्वैपिंग फैसेलिटी जिसे क्विक इंटरचेंज स्टेशन (QIS) कहते हैं, स्थापित की जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कई शहरों में शुरू होगी सुविधा

इंडियन ऑयल का इरादा देश के कुछ चुनिंदा शहरों में ई-रिक्शा, ई-कार्ट, ई-बाइक और ई-ऑटो रिक्शा जैसी गाड़ियों के लिए 20 से 25 स्टेशन शुरू करना है. भारत में  सन मोबिलिटी  की नई दिल्ली, गुरुग्राम, बेंगलुरु, चंडीगढ़ और अमृतसर सहित कई शहरों में 20 ऐसे  क्यूआईएस लगाने करने की योजना है. पायलट आरओ - क्यूआइएस में 14 बैटरियां हैं, प्रीलोडेड कार्ड स्वैप करने के लिए एक टच स्क्रीन और एक बिजली सब मीटर है.  ये क्यूआईएस ति​पहिया श्रेणी के वाहनों के लिए वैकल्पिक ऊर्जा समाधान  उपलब्ध कराएगा.