Electric vehicles in delhi: अगर आप दिल्ली (Delhi) में रहते हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल (electric vehicles) खरीदने वाले हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. आप यहां अगर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए लोन लेते हैं तो उसपर ब्याज में 5 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. न्यूज एजेंसी IANS की खबर के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने बुधवार को कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) के साथ दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की चुनिन्दा कैटेगरी के इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लोन में 5 फीसदी ब्याज सबवेंशन देने के लिए करार किया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

व्हीकल्स को बढ़ावा मिलेगा

खबर के मुताबिक, इस समझौते के साथ ही दिल्ली सरकार ईवी की खरीद के लिए इजी फाइनेंसिंग के साथ ही ब्याज सबवेंशन देने वाली पहली राज्य सरकार बन गई है. इस करार से दिल्ली में लीथियम-आयन-बेस्ड ई-रिक्शा और ई-कार्ट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ऑटो और इलेक्ट्रिक लाइट गुड्स व्हीकल्स को बढ़ावा मिलेगा.

अतिरिक्त बेनिफिट ले सकेंगे

दिल्ली सरकार की तरफ से इलेक्ट्रिक वाहनों (delhi government electric vehicle subsidy) की खरीद के लिए लोन पर 5 प्रतिशत ब्याज सबवेंशन ईवी पॉलिसी के तहत 30,000 रुपये के खरीद प्रोत्साहन और 7,500 रुपये तक के स्क्रैप प्रोत्साहन के अतिरिक्त है. इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक ऑटो और इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल वाहन खरीदार 25,000 रुपये तक का अतिरिक्त बेनिफिट ले सकेंगे.

दिल्ली में कुल वाहन बिक्री में ईवी

अक्टूबर 2021–दिसंबर 2021 के बीच, इलेक्ट्रिक वाहनों का दिल्ली में कुल वाहन बिक्री में 8 प्रतिशत से ज्यादा का योगदान था. अगस्त 2020 में दिल्ली ईवी नीति की अनाउंसमेंट के बाद से 31,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री हो चुकी है, लेकिन आकर्षक लोन ऑप्शन अभी भी एक चुनौती है. इस साझेदारी के तहत, सीईएसएल आकर्षक शर्तों पर इलेक्ट्रिक वाहनों को लोन प्रदान करने के लिए एक खुली और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से अनुसूचित बैंकों, गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों (एनबीएफसी), और माइक्रो-फाइनेंसिंग संस्थानों (एमएफआई) जैसे वित्तीय संस्थानों (एफआई) को लिस्टेड करेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया गया है

इस पैनल के जरिये वित्तीय संस्थाएं लोन पीरियड अवधि के लिए न्यूनतम 80 प्रतिशत लोन टू वैल्यू (एलटीवी) के साथ अधिकतम 20 प्रतिशत (ब्याज सबवेंशन सहित) की ब्याज दरों पर लोन देंगी. उपभोक्ताओं के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है. इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिये उपभोक्ता लिथियम-आयन बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर्स के कई मॉडल में से अपने पसंदीदा वाहन चुन सकेंगे. इस ऑनलाइन पोर्टल में दिल्ली ईवी पॉलिसी 2020 के तहत रजिस्टर्ड ई-ऑटो, ई-रिक्शा, ई-कार्ट और माल वाहक वाहन शामिल होंगे. एक बार लाइव होने के बाद, ऑनलाइन पोर्टल को दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग की वेबसाइट पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.