ह्युंदई की इलेक्ट्रिक एसयूवी Hyundai KONA को चार्ज करना अब और आसान हो गया है. ह्युंदई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने इसके लिए अपने 11 शहरों में मौजूद 15 इलेक्ट्रिक व्हीकल डीलर के यहां AC 7.2KW चार्जर इन्सटॉल किया है. इससे अब इन शहरों में कोना एसयूवी को चार्ज करने में काफी आसानी होगी. कंपनी की तरफ से लगाए गए इन चार्जर से कार 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी. कंपनी ने दिल्ली और बेंगलुरु में पोर्टेबल चार्जर की भी सुविधा दी है. हालांकि यह सुविधा आलियांज ट्रक पर रोड साइड असिस्टेंट से मिल रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत में कोना इलेक्ट्रिक एसयूवी को मिले भरपूर सपोर्ट पर कंपनी के एमडी और सीईओ (MD & CEO) एस. एस. किम ने कहा कि हम अपने कस्टमर को सुविधाएं देने की जोरदार पहल कर रहे हैं. हमारी कोशिश है कि कस्टमर को मदद कहीं भी और कभी भी मिले. 

आपको बता दें इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना फुल चार्ज में 452 किलोमीटर का सफर तय करती है. कोना ने आज अपनी जगह इलेक्ट्रिक सेगमेंट में सबसे पावरफुल कार की बना ली है. ह्युंडई मोटर ने कहा कि कंपनी को कोना के लिए लॉन्चिंग से अबतक 302 यूनिट की बुकिंग मिल चुकी है. इसमें कंपनी ने 231 यूनिट की डिलीवरी भी कस्टमर को कर दी है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बता दें, कोना एसयूवी को माइनस 30 डिग्री (-30 डिग्री) के तापमान में टेस्ट किया गया है. कंपनी को उम्मीद है कि इस साल के अंत तक दुनियाभर में 46000 यूनिट से ज्यादा कोना के कस्टमर होंगे. कोना की बैटरी पर आठ साल की वारंटी है.