Delhi Electric Vehicle Portal: देश की राजधानी दिल्ली में अब इलेक्ट्रिक व्हीकल से जुड़े किसी भी समस्या का समाधान काफी आसान होगा. दिल्ली सरकार ने एक ही प्लेटफॉर्म पर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) की सभी जानकारियों को उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया है.

कन्ज्यूमर्स को मिलेगी सारी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने लॉन्च इवेंट में कहा कि सरकार ने https://ev.Delhi.Gov.In/ पोर्टल लॉन्च किया है. यहां यूजर्स को मार्केट में उपलब्ध ईवी मॉडल, सेविंग्स और चार्जिंग फेसिलिटी आदि की जानकारी शामिल है. 

 

गहलोत ने कहा, "यह नई वेबसाइट संभावित ईवी कन्ज्यूमर्स को सभी आवश्यक जानकारी प्रदान करेगी. इसके साथ ही यहां सेल्स और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर आदि की जानकारी देता है."

दिल्ली में है 377 चार्जिंग प्वाइंट

इस पोर्टल पर लोगों को चार्जिंग स्टेशनों के स्थान और चार्जर्स के गाइडलाइंस के बारे में भी जानकारी प्रदान करती है. वर्तमान में दिल्ली में 170 स्थानों पर 377 चार्जिंग प्वाइंट है, जिनकी संख्या लगातार बढ़ रही है. परिवहन विभाग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, वेबसाइट यूजर्स को रियल-टाइम अपडेटेड डेटा भी देगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

यूजर्स को मिलेगी ये सुविधा

इस पोर्टल पर 'ईवी कैलकुलेटर' भी शामिल है जो अपने समकक्ष पारंपरिक वाहन की तुलना में एक विशिष्ट ईवी द्वारा ईंधन पर बचत का अनुमान देता है. 

गहलोत ने कहा, "यह कन्ज्यूमर्स को एक रेशनल ऑप्शन बनाने और लागत में कमी की पहचान करने में सक्षम बनाता है."

इस पोर्टल पर कन्ज्यूमर्स को ईवी द्वारा प्रदान की गई कीमत, ब्रांड और रेंज के अलावा, पोर्टल का डैशबोर्ड दिल्ली के ईवी इकोसिस्टम पर भी अपडेट करता है, जिसमें रियल टाइम सेल्स और अपटेक का डेटा भी शामिल है.

वेबसाइट पर एक फीडबैक और शिकायत अनुभाग भी है, जहां स्टेकहोल्डर्स अपने सुझाव दे सकते हैं.