Coronavirus के कारण धीमा पड़ा एविएशन सेक्‍टर फिर रफ्तार पकड़ रहा है. घरेलू एयरलाइनें अब छूटे रूटों पर हवाई सेवाएं शुरू कर रही हैं. इनमें Air India की सहायक कंपनी एलायंस एयर अपना दायरे का विस्तार करते हुए 4 दिसंबर से मुंबई से गोवा के लिए रोजाना उड़ान शुरू करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

त्‍योहारी जरूरतों के लिए शुरू होगी उड़ान (Festive season)

कंपनी के मुताबिक आने वाले त्‍योहार की जरूरतों को पूरा करने के लिए, एयरलाइन ने इस नई उड़ान को पेश किया है, जो उत्सव के मौसम में अपने परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए यात्रा करेंगे. एयरलाइन के मुताबिक मुंबई से गोवा के लिए एकतरफा किराया 2,957 रुपये से शुरू होगा और गोवा से मुंबई के लिए 3,171 रुपये का किराया लगेगा.

Covid 19 मानकों का पालन

इसके अलावा, एयरलाइन ने कहा कि वह Covid 19 महामारी को देखते हुए सभी सरकारी दिशानिर्देशों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (Sop) का पालन कर रहा है. 

सैनिटाइजेशन (Sanitization of flights)

बयान के मुताबिक विमान में चेक-इन, बोर्डिंग और गंतव्य पर पहुंचने के समय जरूरी ऐहतियाती उपाय किए जा रहे हैं. कंपनी ने कहा है कि संक्रमण के खतरे से बचने के लिए हरेक विमान को सैनिटाइज किया जा रहा है.

ट्रेनें नहीं रुकेंगी (Indian railways)

हालांकि दिल्ली (Delhi) में तेजी से बढ़ रही कोरोना महामारी (Corona epidemic) के चलते महाराष्ट्र (Maharashtra) जाने वाली ट्रेनों को रोके जाने की खबर को भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है.

फ्लाइट भी चालू रहेगी (Flight operations)

एविएशन मिनिस्ट्री ने भी कहा है कि मुंबई के बीच फ्लाइट्स ऑपरेशन को बंद करने की कोई योजना नहीं है. डीजीसीए (DGCA) ने भी ऐसी खबरों को गलत बताते हुए कहा कि दिल्ली-मुंबई के बीच उड़ानें बंद करने का कोई प्लान नहीं है.