Zeegnition: BMW unveils its second-gen BMW X1; Here are the details

BMW India ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी-जनरेशन BMW X1 पेश कर दी है। नई BMW X1 को अब नए डिजाइन, आकर्षक फीचर्स, बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स और कंफर्ट के साथ उतारा गया है। नई BMW X1 में BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन दिया गया है। BMW X1 sDrive20i में मिलने वाला 2 लीटर का पेट्रोल इंजन 192bhp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 7.7 सेकंड का वक्त लगता है। कंपनी ने इसमें दो लीटर का डीजल इंजन भी दिया है जो कि BMW X1 sDrive20d में मिलता है और यह 190bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है। 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में इसे 7.9 सेकंड का वक्त लगता है। ये इंजन 7/8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस हैं। साथ ही इसमें चार ड्राइविंग मोड याने - ECO, PRO, Comfort और Sport मोड भी दिए गए हैं। इंटीरियर फीचर्स की बात करें तो नई BMW X1 काफी ज्यादा स्पेस के साथ आती है। फीचर्स के तौर पर कंपनी ने इसमें हाई-रेश्योल्यूशन 8.8 इंच की सेंट्रल इन्फोर्मेशन डिस्प्ले के साथ iDrive कंट्रोलर और नेविगेशन के साथ टच फंक्शनेलिटी भी दी है। कंपनी ने इसमें वायरलेस एप्पल कारप्ले भी दिया है। इसके साथ ही इसमें पार्क डिस्टेंस कंट्रोल और रियर-व्यू कैमरा भी दिया है जिसके चलते आसानी से गाड़ी को पार्क किया जा सकता है... कंपनी ने इस शानदार SUV की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत 35.90 लाख रखी है...

Updated on: March 14, 2020, 01.01 PM IST
ZEEBIZ TRENDING STORIES