कोरोना वायरस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और चेहरे को मास्क से ढक कर रखना ही कारगर तरीके के तौर पर समाने आए हैं. हमारे यहां तो मास्क पहनना कानूनन जरूरी हो गया है. बिना मास्क के पकड़े जाने पर 500 से लेकर हजारों रुपये तक जुर्माना होता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मास्क की डिमांड बढ़ने से बाजार में तरह-तरह के मास्क आ रहे हैं. तमाम नामी कंपनियां भी मास्क बना रही हैं. नामचीन डिजाइनर मास्क डिजाइन कर रहे हैं. बाजार में 2 रुपये से लेकर सोने-चांदी से बने लाखों रुपये के मास्क उपलब्ध हैं.

लेकिन यहां हम एक ऐसे मास्क के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत सैकड़ों, हजारों में नहीं है, यहां तक कि लाखों में नहीं है. उस मास्क की कीमत जानकर आप हैरान हो सकते हैं क्योंकि इस मास्क की कीमत करोड़ों रुपये में है. 

इजरायल की एक ज्वैलरी कंपनी (Israeli) एक ऐसा मास्क बना रही है, जो दुनिया का सबसे महंगा मास्क होगा. यह मास्क सोने से बना है और इसमें हीरे लगाए जा रहे हैं. इस मास्क की कीमत 1.5 मिलियन डालर यानी करीब 11 करोड़ रुपये होगी.

विदेशी मीडिया में छाई इस मास्क की खबरों के मुताबिक, मास्क को बनाने वाले डिजाइनर आइजैक लैवी ने बताया कि वह 18 कैरेट के सोने से मास्क बना रहे हैं. मास्क में 3,600 सफेद और काले हीरे (diamonds) लगाए जाएंगे. मास्क को N99 फिल्टर से सजाया जाएगा.

आइजैक लैवी ने मास्क के खरीदरों का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन कहना है कि खरीदरों की दो डिमांड हैं कि मास्क नवंबर तक तैयार हो जाना चाहिए और यह दुनिया का सबसे महंगा मास्क होना चाहिए. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

यवेल कंपनी (Yvel company) के मालिक Levy ने कहा कि खरीदारों की दो अन्य मांगे थीं. नंबर एक यह साल के अंत तक बन जाए और दूसरी यह दुनिया का सबसे महंगा हो. उन्होंने कहा कि इसमें अंतिम शर्त पूरी करना सबसे आसान है.

करीब 300 ग्राम वजनी मास्क

जानकारी के मुताबिक, जब यह मास्क बनकर तैयार होगा तो इसका वजन तकरीबन 270 ग्राम होगा. जोकि आम मास्क से कहीं ज्यादा है. इस पहनना इतना आसान नहीं होगा.