WHO latest advisory on Omicron: कोविड-19 के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नई एडवाइजरी जारी की है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि इसे हल्के में न लें और गलतियों से बचने की पूरी कोशिश करें. डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉक्टर टेड्रोस एडनोम घेब्रेयिसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि लोगों की लापरवाही के चलते अस्पताल में भर्ती मरीजों की तादाद भी बढ़ी है और मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह वेरिएंट भारी नुकसान पहुंचाता है 

डब्ल्यूएचओ ने आगाह करते हुए यह भी कहा है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट (covid-19 omicron variant) औसतन कम गंभीर हो सकता है, लेकिन यह कहना कि यह एक हल्की बीमारी है, यह भ्रामक है. यह वेरिएंट भारी नुकसान पहुंचाता है और नतीजा कई जानें जाती हैं. संगठन ने कहा है कि COVID-19 बहुत तेजी से फैल रहा है और कई अभी भी असुरक्षित हैं.

अगले कुछ सप्ताह दुनिया के देशों के लिए महत्वपूर्ण

डॉक्टर टेड्रोस ने लेटेस्ट एडवाइजरी में कहा है कि कई देशों के लिए, अगले कुछ सप्ताह और उनके हेल्थ सिस्टम वास्तव में बेहद महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में हर किसी को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. टेड्रोस ने कहा, मैं सभी से आग्रह करता हूं कि संक्रमण के जोखिम को कम करने की पूरी कोशिश करें ताकि आप सिस्टम में दबाव कम करने में मदद कर सकें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

यह महामारी कहीं खत्म नहीं हुई है

कुछ देशों में COVID-19 के मामले अपने चरम पर पहुंच गए हैं. उम्मीद है कि इस नई लहर का वहां सबसे बुरा हाल हो चुका है, लेकिन कई देश में कोरोना के जाल में बुरी तरह उलझें हैं. यह महामारी कहीं खत्म नहीं हुई है और विश्व स्तर पर ओमाइक्रोन के अविश्वसनीय फैलाव (WHO latest advisory on Omicron) के साथ, नए वेरिएंट्स के उभरने की संभावना है. ऐसे में महामारी की ट्रैकिंग और वैल्यूएशन जरूरी है.