Vistara stop using Afghanistan Airspace: अफगानिस्तान के हालात पर नजर रखते हुए एविएशन कंपनियों ने भी अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. रविवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर तालिबान (Taliban) का कब्जा होने के बाद देश एक अनिश्चितता का सामना कर रहा है. जिसे देखते हुए अब विस्तारा ने अपनी दिल्ली से लंदन की उड़ानों के लिए अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र (Airspace of Afghanistan) का इस्तेमाल करना बंद कर दिया है. 

अफगानिस्तान एयरस्पेस का इस्तेमाल रोका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काबुल हवाईअड्डे ने सोमवार को अफगानिस्तान के एयरस्पेस (Afghanistan Airspace) को अनियंत्रित घोषित कर दिया है और इस क्षेत्र से गुजरने वाले ट्रांसिट उड़ानों को इसका इस्तेमाल नहीं करने को कहा है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

Vistara के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि हमने अफगानिस्तान के एयरस्पेस का इस्तेमाल बंद कर दिया है और लंदन हीथ्रो से आने-जाने के लिए अपनी फ्लाइट्स के लिए दूसरे मार्गों को अपना रहे हैं.

स्थिति पर है नजर

Vistara के प्रवक्ता ने कहा कि हम अफगानिस्तान (Taliban Afghanistan) की स्थिति के निगरानी और आकलन के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और अपने यात्रियों, कर्मचारियों और विमानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं.

दिल्ली-लंदन मार्ग पर कम नहीं होगी उड़ानें

हालांकि विस्तारा (Vistara) ने यह सुनिश्चित किया कि वे अपनी दिल्ली से लंदन की फ्लाइट्स की संख्या को कम नहीं करने वाले हैं. विस्तारा वर्तमान में दिल्ली से लंदन मार्ग (Vistara Delhi London Flight) पर चार साप्ताहिक उड़ानों को संचालित करता है.