कोरोना वायरस की जंग में पूरी दुनिया वित्तीय संकट से गुजर रही है. ऐसे में विजय माल्या ने भारत सरकार को ऑफर दिया है. मनी लॉन्ड्रिंग में घिरे भगोड़े बिजनेसमैन विजय माल्या ने एक बार फिर पूरा पैसा लौटाने का ऑफर दिया है. हालांकि, शराब कारोबारी विजय माल्या ने ट्विटर पर शिकायती लहजे में लिखा कि वह पैसा लौटाना चाहता है लेकिन बैंक और प्रवर्तन निदेशालय (ED) उसकी मदद नहीं कर रहे हैं. माल्या ने अपने ट्वीट में वित्त मंत्री से अपील की कि वो उनकी बात सुन लें. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लगातार किए दो ट्वीट

शराब कारोबारी विजय माल्या ने आज सुबह-सुबह लगातार दो ट्वीट किए हैं. इसमें माल्या ने लिखा, भारत सरकार ने पूरे देश को लॉकडाउन किया है, जो किसी ने सोचा नहीं था. हम इसका सम्मान करते हैं, लेकिन इसकी वजह से मेरी सभी कंपनियों का काम भी ठप हो गया है. सभी तरह की मैन्युफैक्चरिंग भी बंद है. इसके बावजूद हम अपने कर्मचारियों को घर नहीं भेज रहे हैं और उसकी कीमत चुका रहे हैं. सरकार को हमारी मदद करनी होगी.

वित्त मंत्री से की अपील

शराब कारोबारी विजय माल्या ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि वह कई बार ऐसा ऑफर दे चुका है कि वो बैंक का सारा पैसा लौटाने के लिए तैयार है. लेकिन ना तो बैंक पैसा लेने को तैयार हैं और ना ही प्रवर्तन निदेशालय किसी भी तरह की मदद कर रहा है. मुझे उम्मीद है कि इस संकट की घड़ी में वित्त मंत्री मेरी बात सुनेंगी.

पहले भी दे चुका है ऑफर

विजय माल्या पिछले चार साल से लंदन में है. कई बार उसे भारत लाने की कोशिश की जा चुकी है. लेकिन, अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि, लंदन कोर्ट में उसके खिलाफ लगातार मुकदमा चल रहा है. यह पहली बार नहीं है जब विजय माल्या ने ट्विटर पर पैसा लौटाने की बात कही हो. इससे पहले भी दो बार वह बैंकों को ऑफर कर चुका है. हालांकि, पहले उसने सिर्फ प्रिंसपल अमाउंट चुकाने का ऑफर दिया था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

विजय माल्या 2 मार्च 2016 को जर्मनी होते हुए लंदन गए. जांच एजेंसियों का दावा है कि माल्या संदिग्ध परिस्थितियों में देश छोड़कर गए हैं. विजय माल्या 9,000 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाने में नाकाम रहा और भारत से पलायन कर गया. माल्या पर लंदन की अदालत में केस चल रहा है और वह अभी वहां पर ज़मानत पर है.