India 360: US में महंगाई अप्रैल में थोड़ी सी कम हुई, पर अभी भी 40 साल के हाइएस्ट लेवल के करीब

अमेरिका में पिछले लगभग 7 महीने से इंफ्लेशन हाई पर चल रही है. मार्च में तो अमेरिकी मुद्रास्फीति यानी इंफ्लेशन 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी. आज बुधवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में महंगाई थोड़ी सी कम हुई है. लेकिन 40 साल के हाइएस्ट लेवल से थोड़ी सी ही नीचे है. उपभोक्ता कीमतें में लास्ट महीने यानी अप्रैल में सालाना आधार पर 8.3% की उछाल देखने को मिली है. मार्च में सालाना आधार पर 8.5% की वृद्धि से थोड़ा सा कम है. यह आंकड़ा 1981 के बाद से सबसे हाइएस्ट लेवल पर था.

Updated on: May 12, 2022, 08.03 AM IST,