India 360: श्रीलंका में बेकाबू हुए हालात, 12 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, मंत्रियों के घरों में लगाई आग

आर्थिक संकट (Sri Lanka Economic Crisis) के बीच श्रीलंका में हालात और बेकाबू हो गया है. आपातकाल के बीच हिंसक हो चुके विरोध प्रदर्शन को देखते हुए 12 मई की सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू (Sri Lanka Curfew) को बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही हिंसा करने वालों के खिलाफ ‘शूट ऑन साइट’ यानी देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया गया है. इस हिंसक झड़प ने सरकार के खिलाफ लोगों को गुस्से को और भड़का दिया। अब देश भर में हिंसा की खबरें आ रही हैं। प्रदर्शनकारी एक-एक कर सत्ताधारी नेताओं और सांसदों के घर जला रहे हैं. श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को थल सेना, वायुसेना और नौसेना कर्मियों को सार्वजनिक संपत्ति को लूटने या आम लोगों को चोट पहुंचाने वाले किसी भी दंगाई को गोली मारने का आदेश दिया. देश में आर्थिक संकट के बीच सोमवार को महिंदा राजपक्षे ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.

Updated on: May 11, 2022, 08.40 AM IST,