अमेरिका की कमान  (US Election 2020) किसके हाथ होगी. डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) दोबारा राष्ट्रपति चुने जाएंगे या जो बाइडन (Joe Biden) इतिहास रचेंगे. अब से चंद घंटों के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी. दुनिया के राजनीतिक दिग्गज भी अपना-अपना अनुमान लगा रहे हैं. लेकिन, अमेरिकी चुनाव के नतीजों  (US Election results 2020) पर होने वाली भविष्यवाणियों ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है. साइबेरिया के एक चिड़ियाघर में यह तय हो रहा है कि व्हाइट हाउस की गद्दी किसकी होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसने की भविष्यवाणी?

साइबेरियन ब्राउन भालू, एक सफेद बंगाल टाइगर और एक साइबेरियन टाइगर हैं. इस तीन की तिकड़ी ने एकतरफा फैसला सुनाया. मॉस्को टाइम्स के मुताबिक, इन तीनों को ही दो तरबूज दिए गए. इन तरबूजों के आधार पर ही भविष्यवाणी का आकलन किया जाता है. अलग-अलग तरबूजों पर ट्रंप और बाइडेन की तस्वीर थी. सफेद बंगाल टाइगर खान ने बाइडेन के तरबूज के चारों तरफ चक्कर काटे. वहीं, साइबेरियन टाइगर बराक ने भी बाइडन के तरबूज में दिलचस्पी दिखाई और उसे फोड़ डाला. 

2016 में भालू ने बनाया था ट्रंप को राष्ट्रपति

दो मत बाइडेन के पक्ष में जाने के बाद अब साइबेरियन ब्राउन भालू बुयान की बारी थी. लेकिन, उसके फैसले ने भी सबको चौंका दिया. बुयान ने भी बाइडेन के तरबूज को चुना और यही नहीं उसे खा भी लिया. इस चिड़ियाघर की खासियत यह है कि ये ऐसे चुनावों या बड़े इवेंट में यहां का जानवर भविष्यवाणी करता रहा है. साल 2016 में एक ध्रुवीय भालू ने भविष्यवाणी की थी कि ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन को हराकर राष्ट्रपति बनेंगे.

कैसा चल रहा है चुनाव?

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (US Election 2020) के नतीजे आने में अब कुछ ही घंटे बचे हैं. सबके जहन में एक ही सवाल है. कौन होगा 2020 का विनर? अमेरिका के 4 सबसे अहम प्रेसिडेंशियल स्विंग स्टेट में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से आगे निकल चुके हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स और सिएना कॉलेज के सर्वे में बाइडेन को उन वोटर्स से ताकत मिली है, जिन्होंने 2016 के चुनाव में वोट नहीं दिए थे. 

35 साल से सटीक भविष्यवाणी

रूसी भालू और टाइगर की भविष्यवाणी से पहले अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव के एक शख्स ने भी भविष्यवाणी की थी. 1984 से अमेरिकी चुनाव पर सटीक भविष्यवाणी करने वाले एलन लिचमैन इतिहास के प्रोफेसर हैं. साथ ही उन चुनिंदा विशेषज्ञों में से हैं, जो 35 साल से सटीक भविष्यवाणी कर रहे हैं. अभी तक सभी अमेरिकी चुनावों में उनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई हैं. एलन लिचमैन ने अमेरिकी चुनाव में भविष्‍यवाणी के लिए 'द कीज टू द वाइट हाउस' नाम से एक सिस्‍टम विकसित किया है. 

इसे '13 कीज' मॉडल के नाम से भी जाना जाता है. इसके लिए 13 सवालों या मुद्दों का मॉडल तैयार किया जाता है. सही या गलत के आधार पर जवाब दिए जाते हैं. इस आधार पर ही एलन अगले राष्ट्रपति की भविष्यवाणी करते हैं. इस मॉडल के मुताबिक, अगर अधिकांश सवालों के जवाब 'सही' में आते हैं, तो मौजूदा राष्ट्रपति ही चुना जाता है. अगर जवाब नहीं में होता है, तो अमेरिका को नया राष्ट्रपति मिलता है.