पेरिस के एफिल टॉवर को देखने आने वाले पर्यटक अब भारत के एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) के जरिए इस प्रतिष्ठित स्मारक की अपनी यात्रा बुक कर सकेंगे. भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. NPCI ने कहा कि उसकी शाखा NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स (एनआईपीएल) ने फ्रांस की ई-कॉमर्स और भुगतान कंपनी लायरा के साथ गठजोड़ किया है. 

UPI से कर सकेंगे टिकट बुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके तहत फ्रांस में UPI भुगतान व्यवस्था को स्वीकार किया जाएगा और इसकी शुरुआत एफिल टॉवर से हो रही है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ''भारतीय पर्यटक अब UPI का उपयोग करके ऑनलाइन टिकट खरीदकर एफिल टॉवर की अपनी यात्रा बुक कर सकते हैं. इससे लेनदेन की प्रक्रिया तेज, आसान और परेशानी मुक्त हो जाएगी.'' 

एफिल टावर देखने को लेकर जबरदस्त क्रेज

भारतीय दूतावास ने पेरिस में भारत के गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में यह घोषणा की. बयान मे कहा गया कि इस समय एफिल टॉवर देखने आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीय पर्यटक दूसरे सबसे बड़े समूह के रूप में हैं. एनआईपीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितेश शुक्ला ने कहा कि उनका लक्ष्य ऐसी साझेदारी स्थापित करना और उपभोक्ताओं को सुविधाजनक तथा सुरक्षित सीमा पार भुगतान समाधान देने में सहयोग करना है.