किस्मत कब आपके लिए अपने दरवाजे खोल दे ये कहा नहीं जा सकता. इसलिए अपनी किस्मत पर पूरा भरोसा करना चाहिए. ऐसा ही करिश्मा अमेरिका की एक ऊबर ड्राइवर को भी देखने को मिला. मैरीलैंड की इस ड्रावर को भी अपनी आंखों पर तब भरोसा नहीं हो पा रहा था जब उसे मोबाइल पर 2.50 लाख डॉलर की लॉटरी लगने की जानकारी मिली. बता दें कि भारतीय रुपये में अभी ढाई लाख डॉलर का मतलब है तकरीबन 1 करोड़ 86 लाख रुपये.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है कहानी

दरअसल अमेरिका के मैरीलैंड के ओडेंटन की रहनेवाली 47 साल की ऊबर ईट्स की ड्राइवर ने लॉटरी लगने के बाद मैरिलैंड लॉटरी को बताया कि वह अपने अगले ऑर्डर का इंतजार कर रही थी. उन्हें ऊबर ईट्स से अगले जॉब का अलर्ट भी आया था. ये देखकर वह थोड़ी नाराज भी हुई और कहा कि अब वो ऊबर ईट्स के लिए काम करना नहीं चाहतीं. उसने बताया कि वह कार की सीट में बैठकर बहुत अजीब महसूस करती थीं.

10 डॉलर ने बदली किस्मत

कैश स्क्रैच-ऑफ के सिंगल प्ले के जैकपॉट ने उसकी पूरी किस्मत बदलकर रख दी. सुरक्षा कारणों से मैरीलैंड लॉटरी की ओर से महिला का नाम उजागर नहीं किया गया है. उसे 'ग्रेटफुल मॉम' कहकर संबोधित किया गया है. वह स्क्रैच-ऑफ टिकट खेलनेवाली रेगुलर औरत है और ये टिकट एन्नापोलिस के 524 डिफेंस हाईवे के क्विक सेव मार्ट से खरीदा था. टिकट लेने के बाद मोबाइल से मैरीलैंड लॉटरी ऐप के टॉप प्राइजेस को देखना शुरू किया.इसी बीच उसकी नजर $10 के कैश गेम पर जाकर ठहर गई. टिकट खरीदने के बाद जैसे ही वह कार में वापस लौटी उसे पता चला कि उसने बाजी मार ली है, उसे टॉप प्राइज मिला है. इनाम जीतने के बाद उसने कहा इस राशि को वह कुछ कर्ज वापस करने में चुकाएगी, साथ ही बच्चों की थोड़ी आर्थिक मदद के साथ घर का डाउनपेमेंट करेगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें