Twitter Blue Tick: एलन मस्क ने कई प्रभावशाली और मशहूर हस्तियों के ट्विटर अकाउंट्स पर ब्लू टिक लौटा दिए हैं. खास बात ये है कि इन यूजर्स ने इस सर्विस के लिए कोई सब्सक्रिप्शन नहीं लिया है, बावजूद इसके उनके ब्लू चेक को बहाल कर दिया गया है. हाल ही में, मस्क ने घोषणा की थी कि लेगेसी टिक 20 अप्रैल से गायब होने लगेंगे. लेकिन, अब दुनिया भर में कई प्रभावशाली और मशहूर हस्तियों के ट्विटर प्रोफाइल पर नाम के आगे ब्लू वेरिफिकेशन बैज बहाल हो गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन अकाउंट्स के 1 मिलियन यानी 10 लाख फॉलोवर हैं, उनके ब्लू टिक वापस कर दिए गए हैं.

भारती पत्रकार निधि राजदान को भी ब्लू टिक वापस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेरिकी पत्रकार मैट बाइंडर ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें अपना ब्लू टिक फ्री में मिला है. उन्होंने कहा, एलन मस्क ने मुझे ब्लू टिक मुफ्त में दिया और मैं हॉलीवुड सेलेब भी नहीं हूं. भारतीय पत्रकार निधि राजदान को भी उनका ब्लू टिक वापस मिल गया. उन्होंने ट्वीट किया: मेरा ब्लू टिक किसी कारण से वापस आ गया है. मैंने इसके लिए कोई भुगतान नहीं किया है.

द न्यूयॉर्क टाइम्स  का ब्लू टिक वापस

इसके अलावा, अमेरिकी न्यूज आउटलेट द न्यूयॉर्क टाइम्स को ट्विटर पर बिजनेस वेरिफिकेशन मिला है. इसके अलावा, एक अमेरिकी गैर-लाभकारी मीडिया संगठन एनपीआर (नेशनल पब्लिक रेडियो) को ट्विटर अकाउंट पर ब्लू टिक वापस मिल गया है, जो अब एक्टिव अकाउंट नहीं है.

650 रुपए का है मंथली सब्सक्रिप्शन चार्ज

भारत में कई लोकप्रिय हस्तियों ने अपने ब्लू टिक को वापस ले लिया है, जिनमें बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, क्रिकेटर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर और कॉमेडियन वीर दास शामिल हैं. ट्विटर ब्लू को भारत में 8 फरवरी को लॉन्च किया गया था, और अब यह वेब पर 650 रुपए के मासिक सब्सक्रिप्शन फीस और मोबाइल डिवाइस पर 900 रुपए में उपलब्ध है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें