Trent Boult Hits Last Ball Six video viral: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) अपनी धारदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. तेज रफ्तार की गेंदों से अक्सर बल्लेबाज को परेशान करने वाले ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपने क्रिकेट करियर में कई विकेट झटकने का काम किया है. न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand) में मौजूदा समय में सबसे सफल गेंदबाज बोल्ट ही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, इन दिनों ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) अपनी गेंदबाजी नहीं बल्कि बल्लेबाजी के कारण चर्चाओं में बने हुए हैं. दरअसल, सुपर स्मैश (Super Smash) टी20 लीग में नॉर्दर्न ब्रेव (Northern Districts) की ओर से खेलते हुए बोल्ट ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाने का कारनामा किया. बोल्ट बल्लेबाजी में कभी अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं, लेकिन इस लीग में उन्होंने जो अपनी टीम के लिए किया उसे हर क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

अंतिम गेंद पर छक्का जड़ 'हीरो' बने बोल्ट

पारी की अंतिम गेंद पर जीत के लिए 6 रन की जरूरत थी. नटल की गेंद पर ट्रेंट बोल्ट ने इसे जड़कर टीम के लिए एक यादगार पारी खेली. कैंटरबरी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 107 रन बनाने में कामयाबी हासिल की. लक्ष्य का हासिल करने उतरी नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की टीम की शुरुआत तो शानदार रही. लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल पर टीम के खिलाड़ी आउट होते चले गए. अंतिम गेंद पर टीम को छह रनों की जरूरत थी. जिसके बाद ट्रेंट बोल्ट ने शानदार छक्का लगाया.  

जीत के साथ ही टॉप पर पहुंची टीम 

ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में एक ही अर्धशतक लगाया है. बोल्ट की गिनती बल्लेबाजों में नहीं की जाती है. नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को इस जीत ने 5 मैचों में 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचा दिया. बोल्ट आईपीएल में पिछले सीजन तक मुंबई इंडियंस के लिए खेला करते थे. लेकिन इस सीजन ऑक्शन में उन पर कई फ्रेंचाइजियों की निगाहें होंगी. ऐसे में उन्हें अच्छी खासी रकम दी जा सकती है.