Rafael Nadal to skip US Open due to foot injury: स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) इस बार यूएस ओपन (US Open) में खेलते नजर नहीं आएंगे. टोक्यो ओलंपिक के बाद अब यूएस ओपन में भी टेनिस प्रशंसकों को अपने स्टार खिलाड़ी की कमी खलती नजर आएगी. लेकिन राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने यह फैसला बहुत सोच-समझकर लिया है. उन्होंने ऐसा करने से पहले अपने परिवार और दोस्तों की राय भी ली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, चार बार के यूएस ओपन चैंपियन नडाल चोट से जूझ रहे हैं. यही वजह थी कि उन्होंने ओलंपिक में भी हिस्सा नहीं लिया था. वाशिंगटन में खेले गए हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के दौरान नडाल चोटिल हो गए थे. उन्हें लगातार पैर में परेशानी हो रही है. पिछले एक साल से नडाल पांव के दर्द से परेशान हैं. अब नडाल ने अपनी इस कमजोरी को जड़ से खत्म करने का फैसला किया है. वह नहीं चाहते कि आने वाले दिनों में उनकी यह परेशानी और गंभीर बन जाए इसलिए उन्होंने यूएस ओपन से दूरी बना ली है. 

राफेल नडाल ने फैंस से कही यह बात

राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को यूएस ओपन से हटने की जानकारी दी. उन्होंने अपने ऑफिश्यली ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में नडाल ने लिखा कि सभी को नमस्कार, मैं आपको इस बात की जानकारी देना चाहता था कि दुर्भाग्य से मुझे 2021 सीज़न समाप्त करना पड़ा है. मैं पिछले एक साल से अपने पैर के दर्द से काफी परेशान हूं और मुझे इससे निजात पाने के लिए कुछ समय लेना होगा या कम से कम स्थिति में सुधार करना होगा.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

क्ले कोर्ट के किंग कहलाते हैं नडाल

आज राफेल नडाल का नाम विश्व के दिग्गज टेनिस खिलाड़ियों में लिया जाता है. राफेल नडाल टेनिस में करियर बनाने से पहले फुटबाल भी खेल चुके हैं. राफेल नडाल मालोरका और रियाल मैड्रिड क्लब के लिए फुटबॉल खेलने का कारनामा कर चुके हैं.  फुटबॉल के अलावा उन्हें गोल्फ, फिशंग करना ऐर प्लेस्टेशन गेम खेलना भी काफी अच्छा लगता है. नडाल ने अपने करियर के दौरान टेनिस में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की है.