पाकिस्तान में महंगाई बेलगाम हो गई है. चारों तरफ कोहराम मचा है. आम आवाम की महंगाई से कमर टूट चुकी है. सब्जियों के बाद दालों की कीमतों में आग लगी है. पाकिस्तानी रुपये में दुनियाभर के दूसरे देशों की तुलना सबसे ज्यादा गिरावट आई है. FY20 में कई कारणों की वजह की वजह पाकिस्तान में महंगाई बढ़ी है. 10.74 फीसदी के साथ यह आठ महीने की ऊंचाई पर है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी Xinhua ने पाकिस्तान ब्योरो ऑफ स्टेटिस्टिक का हवाला देते हुए लिखा कि अलग-अलग कमोडिटी और सर्विस के दाम में काफी से रिटेल महंगाई दर में तेजी आई है. एजुकेशन, हाउस रेंट और यूटिलिटी बिल्स और फूड एंड बेवरेजेज के दाम बढ़ गए हैं. FY20 की शुरुआत से ही पाकिस्तान में महंगाई बढ़ने के आसार थे. पाकिस्तानी सरकार ने उस वक्त भी गैसे और इलेक्ट्रिसिटी ट्रैरिफ में जबरदस्त बढ़ोतरी की थी. दरअसल, पाकिस्तान सरकार IMF से मिलने वाले बेलआउट पैकेज के इंतजार में है. वित्तीय घाटा कम करने के लिए ये बेलआउट पैकेज बहुत जरूरी है.

सबसे ज्यादा महंगाई

पाकिस्तानी स्टेट बैंक (SBP) ने बताया कि हमने वित्त वर्ष 2020 में दुनिया में सबसे ज्यादा मुद्रास्फीति देखी है, जिससे हमें ब्याज दर बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा है. पाकिस्तान ने न केवल विकसित अर्थव्यवस्थाओं बल्कि भारत, चीन, बांग्लादेश और नेपाल जैसी उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भी सबसे बड़ी मुद्रास्फीति दर्ज की है.

दालों के बढ़े दाम

रिटेल मार्केट में मूंग 220-260 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है. वहीं, चने की कीमतें 160 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है. इसके अलावा चीनी के दाम बढ़कर 75 रुपए के पार पहुंच गए है. बता दें कि पाकिस्तान PBS के मुताबिक, महंगाई दर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

पाकिस्तान रुपया भी गिरा

पाकिस्तान रुपये में भी बड़ी कमजोरी दर्ज की गई है. FY20 में पाकिस्तानी रुपया की वैल्यू में अब तक 25 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से महंगाई का बुरा हाल है. पिछले महीने भी स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान ने एक रिपोर्ट में कहा था कि पाकिस्ता में महंगाई कई सालों की ऊंचाई पर है. जनवरी में महंगाई दर 14.6 फीसदी पहुंच गई थी. लेकिन, पेट्रोलियम प्रोडक्ट और ब्याज दरों में कटौती से इसमें थोड़ी कमी आई थी. इससे पहले FY12 में अलग-अलग कारणों से महंगाई दर 11.0 फीसदी पर पहुंच गई थी