Quarantine, RT-PCR Test For UK Travellers: ब्रिटेन पर सरकार ने जवाबी प्रतिबंध लगाए हैं. अब भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों को 10 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा. इसे ब्रिटेन पर जवाबी कार्रवाई के तौर पर देखा जा रहा है. केंद्र ने शुक्रवार (01 अक्टूबर, 2021) को घोषणा की कि 4 अक्टूबर के बाद ब्रिटेन से भारत आने वाले सभी यात्रियों को 10 दिनों के लिए क्वारंटीन किया जाएगा. यही नहीं, भारत में आने के 8 दिन बाद फिर से उन यात्रियों को RT-PCR टेस्ट करवाना होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्वारंटीन के साथ ही RT-PCR टेस्ट भी जरूरी

कोरोना महामारी को लेकर भारतीय नागरिकों पर लगाई गई पाबंदियों के जवाब में अब भारत ने ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ ये जवाबी प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. इनमें भारत आने पर 10 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन और आने से पहले और बाद में कोविड टेस्टिंग जैसी सख्त शर्तें रखी गई हैं. क्वारंटीन के लिए घर या गंतव्य पते (डेस्टिनशन एड्रेस) को भी शामिल किया गया है. बता दें कि ब्रिटिश सरकार ने कुछ दिन पहले नए नियम जारी किए थे.

इन नियमों में कहा गया था कि भारत सहित कुछ और देशों से ब्रिटेन पहुंचने वाले व्यक्तियों को 10 दिन क्वारंटीन रहना और कोविड-19 का टेस्ट भी कराना होगा. यही नहीं जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें भी इससे छूट नहीं दी गई थी. इस नियम पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह भेदभावपूर्ण वाला नियम है.

अब ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों पर भी 4 अक्टूबर से वही सब नियम लागू होंगे, जो उसने भारतीय यात्रियों पर लगाए हैं. ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों को भी भारत पहुंचने पर बिना वैक्सीन वाला माना जाएगा और उन्हें 10 दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा करना होगा.

भारत ने ब्रिटेन को दिया करारा जवाब

हाल ही में भारत के दबाव के बाद ब्रिटिश सरकार ने भारत में निर्मित ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका के कोविड-19 रोधी टीके कोविशील्ड को अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रा परामर्श में शामिल किया था, लेकिन यात्रा नियम में बदलाव का भारतीयों को कोई फायदा नहीं हुआ. ब्रिटेन ने अपनी ट्रैवल पॉलिसी में बदलाव करते हुए कोविशील्ड को मंजूरी दे दी, लेकिन उसने भारत के वैक्सीन सर्टिफिकेट को मंजूरी नहीं दी थी. इस वजह से जमीनी स्तर पर भारतीय यात्रियों के लिए कोई खास बदलाव नहीं हुआ था.

Zee Business Hindi Live यहां देखें