Pakistan Power Crisis: पाकिस्तान इस समय गंभीर कठिनाइयों से गुजर रहा है. वहां एनर्जी क्राइसिस चरम पर है. महंगाई के कारण जनता तबाह है और दो वक्त का खाना मुश्किल हो रहा है. रेमिटेंस लगातार घट रहा है, जिसके कारण सरकार पूरी तरह लाचार हो गई है. पहले यूक्रेन क्राइसिस और फिर जून महीने में आई भयंकर बाढ़ के कारण एनर्जी क्राइसिस गंभीर रूप ले चुकी है. इस समस्या का हल निकालने के लिए वहां की सरकार ने  रात में 8 बजे के बाद बाजार बंद करने का फैसला किया. शादियों पर भी पाबंदी लगाई जा रही है. रात 10 बजे के बाद शादियों पर भी रोक लगाई गई है. जून में आई बाढ़ के बाद पाकिस्तान में कई तरह की बीमारियां फैल गई हैं. इस समय देश में मलेरिया का प्रकोप है.

उर्जा संरक्षण कार्यक्रम को राज्यों में भी लागू किया जाएगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रीय ऊर्जा-संरक्षण कार्यक्रम ( energy-conservation programme) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ द्वारा शुरू किया गया, और यह प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अधिकारियों को ऊर्जा क्षेत्र में परिपत्र ऋण कम करने का निर्देश दिए जाने के एक दिन बाद आया है. आसिफ ने कहा कि संघीय सरकार इस राष्ट्रव्यापी योजना को लागू करने के लिए प्रांतों से संपर्क करेगी. कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्री ने मीडिया से कहा कि गुरुवार तक अंतिम फैसला लिया जाएगा.

10 बजे रात के बाद शादियां नहीं होंगी

इस योजना के तहत रात में 10 बजे के बाद मैरेज हॉल बंद हो जाएंगे. मार्केट, रेस्टोरेंट और होटल्स रात में 8 बजे के बाद बंद किया जाएगा. इसके अलावा 20 फीसदी गवर्नमेंट वर्कफोर्स को घर से काम करने भेजा जाएगा. रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि इन उपायों की मदद से पाकिस्तान 56 बिलियन पाकिस्तानी रुपए बचा सकता है. कुछ अन्य उपायों की मदद से यह बचत 62 बिलियन तक हो सकती है.

इलेक्ट्रिक बाइक की मदद से पेट्रोल बचाने की तैयारी

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पाकिस्तान एनर्जी एफिशिएंट फैन और बल्ब लेकर आएगा. इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया जाएगा जिससे पेट्रोल की बचत हो. इन उपायों से 38 बिलियन रुपए बचाए जा सकते हैं. ई-बाइक्स को इंपोर्ट किया जाने लगा है. वर्तमान में उपलब्ध मोटरसाइकिल में मोडिफिकेशन को लेकर भी कई मोटर साइकिल कंपनियों से बातचीत जारी है. इससे 86 बिलियन रुपए बचाए जा सकते हैं.

4 सालों के निचले स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार

पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार इस समय रिकॉर्ड लो पर है. 2 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में यह घटकर 6.72 अरब डॉलर पर आ गया जो चार सालों का न्यूनतम स्तर है. इससे पहले 18 जनवरी 2019 को स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के पास 6.64 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार था, जो अभी के मुकाबले कम है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

(PTI इनपुट)