COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pakistan News: गेहूं के आटे की आसमान छूती कीमतों (flour price in Pakistan) ने पाकिस्तान (Pakistan) में कई लोगों के लिए जीना दूभर कर दिया है. प्रांतों में अनाज और इसके उप-उत्पादों की विभिन्न दरों ने इसकी कालाबाजारी को और बढ़ा दिया है.द न्यूज के हवाले से भाषा की खबर के मुताबिक, लोग दैनिक उपयोग की वस्तुओं का एक बैग पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और देश के ग्रामीण हिस्सों में सेल प्वाइंट्स पर भगदड़ की भी सूचना मिली है. लोग सब्सिडी वाले आटे के बैग प्राप्त करने के प्रयास में उमड़ रहे हैं.

सब्सिडी वाले आटे के बैग की सप्लाई अभी भी कम

खबर के मुताबिक, मिलों को बड़ी मात्रा में गेहूं जारी करने के बावजूद पंजाब प्रांत में बहुत ज्यादा सब्सिडी वाले 10 और 20 किलोग्राम आटे के बैग की सप्लाई अभी भी कम है. 15 किलो के बैग की कीमत आसमान छू रही है क्योंकि यह लगभग 133 पीकेआर यानि पाकिस्तानी रुपया प्रति किलोग्राम या 2,000 पीकेआर प्रति बैग पर उपलब्ध है. दूसरी तरफ सूबे में गेहूं का आटा (wheat flour price in Pakistan) 150 पाकिस्तानी रुपये प्रति किलो (flour price) तक पहुंच गया है.

तंदूरी रोटी और नान की कीमत भी दोगुनी

सिंध में, खासकर शहरी इलाकों में और पूरे बलूचिस्तान में, प्रति किलो आटे की कीमत (flour price) 150 पीकेआर तक पहुंच गई है. ऐसा ही कुछ खैबर पख्तूनख्वा में है जहां 3,000 पीकेआर प्रति बैग की रिकॉर्ड कीमत पर भी 20 किलो आटा बैग कम सप्लाई में है.तंदूरी रोटी और नान की कीमत भी एक साल पहले की तुलना में लगभग दोगुनी हो गई है. ऐसा लगता है कि देश में गेहूं और आटे (wheat flour price in Pakistan) की कालाबाजारी पर कोई रोक नहीं है, खासकर पंजाब प्रांत में, जहां से सब्सिडी वाले गेहूं की चोरी की शिकायतें बड़े पैमाने पर होती रही हैं.

चरम पर पहुंच सकती है कीमत

आटे की गुणवत्ता में गिरावट के गंभीर मुद्दे हैं. द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, लोगों ने शिकायत की है कि आटा मिलों द्वारा बदबूदार गेहूं के आटे की सप्लाई की जा रही है और संबंधित अधिकारियों द्वारा गुणवत्ता की कोई जांच नहीं की जाती है. इस बीच, बाजार के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि देश (Pakistan) में अनाज के सबसे बड़े उत्पादक और उपभोक्ता पंजाब प्रांत में गेहूं रिलीज कोटा में वृद्धि के बाद गेहूं की कीमत (flour price in Pakistan) कुछ समय के लिए चरम पर पहुंच सकती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें